More

    *रतनपुर एवं सकरी मे हुए लूट कांड के आरोपी चढ़े रतनपुर पुलिस के हत्थे*

    बिलासपुर —मामला कुछ इस प्रकार है की दिनांक 4.11. 2021 की रात करीबन 2:00 बजे बिलासपुर से अपने ग्राम उमऱमरा थाना कोटा जा रहे मुकेश राज रूपेश कुमार गोंड को भैसाझार के पास वाहन क्रमांक सीजी 10AY 0992 सवार चार अज्ञात युवकों द्वारा तलवार एवं चाकू दिखाकर मारपीट कर नगदी रकम ₹80000एवं मोबाइल व अन्य सामान लूट लिए गए थे उक्त मामले में प्रार्थी मुकेश राज की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 55/ 21 धारा 394. 506. 34 भादवी 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दिनांक 4. 11. 2021 को सकरी थाना क्षेत्र में भी कार सवार अज्ञात युवकों द्वारा पिकअप वाहन को रोककर नगदी रकम एवं मोबाइल की लूटपाट की गई थी लूटपाट की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश दिए गए थे जो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के निर्देशन में थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह द्वारा टीम गठित कर पतासाजी की गई आरोपियों को दिनांक 6. 11. 2021 को गिरफ्तार कर आरोपियों से थाना रतनपुर एवं थाना सकरी के अपराध में प्रयुक्त कार 2 नग धारदार तलवार चाकू नगदी रकम मोबाइल घड़ी कपड़ा एवं कागजात कुल कीमत ₹6लाख 50हजार रु.को जप्त किया गया एवं आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार आरोपियों में आकाश सूर्यवंशी पिता राजेंद्र सूर्यवंशी थाना सरकंडा का आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पहले भी चोरी व मारपीट के कई मामले सरकंडा थाना में दर्ज है दिवाली के एक दिन पूर्व ही हुए लूट के दो मामलों का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हेमंत सिंह हेमंत आदित्य प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव आरक्षक रामलाल सोनवानी बलवीर सिंह दीपक मरावी का विशेष योगदान रहा

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर ---मामला कुछ इस प्रकार है की दिनांक 4.11. 2021 की रात करीबन 2:00 बजे बिलासपुर से अपने ग्राम उमऱमरा थाना कोटा जा रहे मुकेश राज रूपेश कुमार गोंड को भैसाझार के पास वाहन क्रमांक सीजी 10AY 0992 सवार चार अज्ञात युवकों द्वारा तलवार एवं चाकू दिखाकर मारपीट कर नगदी रकम ₹80000एवं मोबाइल व अन्य सामान लूट लिए गए थे उक्त मामले में प्रार्थी मुकेश राज की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 55/ 21 धारा 394. 506. 34 भादवी 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दिनांक 4. 11. 2021 को सकरी थाना क्षेत्र में भी कार सवार अज्ञात युवकों द्वारा पिकअप वाहन को रोककर नगदी रकम एवं मोबाइल की लूटपाट की गई थी लूटपाट की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश दिए गए थे जो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के निर्देशन में थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह द्वारा टीम गठित कर पतासाजी की गई आरोपियों को दिनांक 6. 11. 2021 को गिरफ्तार कर आरोपियों से थाना रतनपुर एवं थाना सकरी के अपराध में प्रयुक्त कार 2 नग धारदार तलवार चाकू नगदी रकम मोबाइल घड़ी कपड़ा एवं कागजात कुल कीमत ₹6लाख 50हजार रु.को जप्त किया गया एवं आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार आरोपियों में आकाश सूर्यवंशी पिता राजेंद्र सूर्यवंशी थाना सरकंडा का आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पहले भी चोरी व मारपीट के कई मामले सरकंडा थाना में दर्ज है दिवाली के एक दिन पूर्व ही हुए लूट के दो मामलों का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हेमंत सिंह हेमंत आदित्य प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव आरक्षक रामलाल सोनवानी बलवीर सिंह दीपक मरावी का विशेष योगदान रहा