राजधानी रायपुर में आधी रात को एमजी रोड स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार कार चालक ने नशे में 3 से 4 राहगीरों को रौंदा….2 खड़ी कारों में मारी टक्कर….कई बच्चे और महिलाएं बाल बाल बची….मौके पर मौजूद युवकों ने कार की चाबी निकालकर जबरदस्ती रोका…युवकों के रोकने से बड़ा हादसा
टला….आक्रोशित भीड़ ने कार चालक इवेंट ऑगनाइजर साहिल जैन की बेदम की पिटाई….मौके पर पहुंचे पुलिस के 2 आरक्षकों ने बचाई आरोपी चालक की जान….कार में हुक्का और शराब की बोतल जब्त….बड़ी संख्या में पीड़ित पहुंचे पुलिस थाने….मौदहापारा थाना इलाके का मामला….बताया गया है कि आरोपी साहिल जैन केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का मीडिया सलाहकार रह चुका है …