बिलासपुर 03 नवंबर 2021।बिलासपुर विगत कुछ दिनों पहले ही ग्राम पंचायत सेंदरी के सरपंच पंच और ग्रामवासियों ने पटवारी रूपेश गुरुदीवान के ख़िलाफ़ लिखित में शिकायत किया था।जिसमे पटवारी रूपेश नेशनल हाइवे के मुवावजा केस में धांधली में शामिल है। और गाँव वालों को सरकारी काम के लिए बहुत परेशान करता है। ग्रामीण त्रस्त हो चुके हैं। लेकिन इतनी शिकायतों के बाद भी आला अधिकारियों को कोई फ़र्क़ पड़ते नहीं दिख रहा है। इससे मिलीभगत की आशंका हो रही है क्योंकि नेशनल हाइवे के मुवावजा घोटाले में कई बड़े अधिकारी चपेट में आ सकते हैं। इसी का भय सता रहा है ऐसी आशंका है। कुल मिलाकर पटवारी रूपेश गुरुदीवान सब पर भारी है। ग्रामीण लगातार अपनी शिकायत में लिख रहें है कि पटवारी रिकार्ड में छेड़छाड़ कर सकता है,लेकिन इसके बाद भी एसडीएम पुलक भट्टाचार्य और तहसीलदार रमेश मोर रूपेश गुरदीवान को संरक्षण दे रखे हुए हैं। ग्रामीण करवाही नहीं होने पर मुख्यमंत्री के पास शिकायत लेकर जाने की तैयारी में हैं।
Trending Now