बिलासपुर –छत्तीसगढ योग आयोग की विशेष बैठक रायपुर कार्यालय मे आहुत की गई थी। जिसमे प्रदेश के सभी योग प्रशिक्षक व योग सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्यगढ उपस्थित होकर योग को प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचाने अपना विचार योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी सम्मानीय सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर जी राजेश नारा गणेश योगी सचिव एम एल पाण्ङेय जी के सामने रखे। वही इस बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रदेश के सभी संभाग मे योग प्रशिक्षको की बैठक व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा । वही नगर निगम के वार्डो मे निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ के साथ ही प्रदेश भर मे योग जनजागरण रथ के साथ ही प्रचार प्रसार किया जायेगा साथ ही साथ एक प्रदेश स्तरीय सलाहकार मंण्ङल का गठन कर सभी के मार्ग दर्शन से योग को आगे ले जाने विचार व निर्णय लिया गया ।….
Trending Now