More

    *छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर हुआ एस के प्रोडक्शन बिलासपुर का एक नया छत्तीसगढ़ी गीत मोर सजना*

    बिलासपुर —छत्तीसगढी संस्कृति को दर्शाते हुए एसके प्रोडक्शंस बिलासपुर ने डी वाय एम म्यूजिक वीडियो के बैनर तले बहुत ही सुंदर गीत 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर लॉन्च किया । गाने को योगिराज के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है । जिसमे छत्तीसगढ़ की जानी मानी गायिका अनुपमा मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से लोगो का मन मोह लिया है , साथ ही बईहा दीवाना के बहुत ही शानदार गायक राहुल डडसेना ने अपनी आवाज से गाने में जान डाल दिया है । गाने के बोल महानंद के द्वारा तथा कंपोज उभरते गायक ऋषभ प्रधान के द्वारा किया गया है । म्यूजिक दिया है श्री जगमोहन यादव जी ने , और बहुत ही सुंदर मिक्सिंग एवं मास्टरिंग पंकज पांडे जी के द्वारा किया गया । गाने के वीडियो को बहुत ही खूबसूरती से उभरते कलाकार उदय उपाध्याय के द्वारा निर्देशित किया गया है ,
    जिसमे छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री सृष्टि देवांगन ने अपनी शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है , तथा साथ में जाने माने म्यूजिक कंपोजर जगमोहन पटेल जी ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई व अभिषेक साथ में रहे । छत्तीसगढ़ी गीत के लिए स्टोरी का चयन अक्की राउत के द्वारा किया गया । हमेशा से सोशल मीडिया के चर्चे में रहे वीनू क्रॉक्स के द्वारा कोरियोग्राफ भी किया गया । आप सब भी एक बार इस गाने को जरूर देखे ।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर ---छत्तीसगढी संस्कृति को दर्शाते हुए एसके प्रोडक्शंस बिलासपुर ने डी वाय एम म्यूजिक वीडियो के बैनर तले बहुत ही सुंदर गीत 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर लॉन्च किया । गाने को योगिराज के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है । जिसमे छत्तीसगढ़ की जानी मानी गायिका अनुपमा मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से लोगो का मन मोह लिया है , साथ ही बईहा दीवाना के बहुत ही शानदार गायक राहुल डडसेना ने अपनी आवाज से गाने में जान डाल दिया है । गाने के बोल महानंद के द्वारा तथा कंपोज उभरते गायक ऋषभ प्रधान के द्वारा किया गया है । म्यूजिक दिया है श्री जगमोहन यादव जी ने , और बहुत ही सुंदर मिक्सिंग एवं मास्टरिंग पंकज पांडे जी के द्वारा किया गया । गाने के वीडियो को बहुत ही खूबसूरती से उभरते कलाकार उदय उपाध्याय के द्वारा निर्देशित किया गया है , जिसमे छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री सृष्टि देवांगन ने अपनी शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है , तथा साथ में जाने माने म्यूजिक कंपोजर जगमोहन पटेल जी ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई व अभिषेक साथ में रहे । छत्तीसगढ़ी गीत के लिए स्टोरी का चयन अक्की राउत के द्वारा किया गया । हमेशा से सोशल मीडिया के चर्चे में रहे वीनू क्रॉक्स के द्वारा कोरियोग्राफ भी किया गया । आप सब भी एक बार इस गाने को जरूर देखे ।