बिलासपुर की सिरगिट्टी थाना पुलिस ने चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है.. दरअसल सिरगिट्टी के नयापारा में रहने वाले शिवकुमार कोसले का विवाह मृतिका से 2008 में हुआ था शादी के शुरुआती सालों में तो मियां बीवी के रिश्ते बहुत अच्छे थे लेकिन बाद में चरित संख्या को लेकर आए दिन शिव कुमार और उसकी पत्नी में विवाद होता रहता था.. आए दिन वाद विवाद के बाद मृतका के पिता व उसके उसके फूफा ने शिव कुमार के घर पहुंचकर उसे समझाइश दी थी और दोनों के बीच चल रहे वाद विवाद को समाप्त करवाया था.. आज सुबह मृतका के पड़ोसी ने उसके पिता को फोन करके बताया की धार दार हथियार से शिवकुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर दिया और उसे डायल 112 द्वारा थाने ले जाया गया है सूचना मिलते ही मृतका के पिता मौके पर पहुंचे इतना ही नहीं पुलिस ने मौके पर से हावड़ा को भी जब तक कर लिया था.. पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सरकंडा स्थित मोनालिसा ब्यूटी पार्लर में काम करती थी तथा व कुछ अन्य लोगों के संपर्क में भी थी.. जिसके कारण आए दिल दोनों के बीच वाद विवाद होता रहता था.. शिवकुमार ने उसे काम पर जाने के लिए जब मना किया तो मृतिका ने काम नहीं छोड़ने की जीद की.. इसके बाद आवेश में आकर पास ही पड़े फावड़े से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है….
Trending Now