बिलासपुर.. संतोष मिश्रा —-भारयीय किसान संघ जिला बिलासपुर के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया ,इसी क्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा जा रहा है। प्रदेश में अभी इस समय कम अवधि में पकने वाली धान की किस्मों की कटाई जोरों पर है, अभी गावों में किसान हार्वेस्टिंग कराकर धान कटाई कराते है अब न कोठी है न कोठार, ऐसे में किसानों का धान मंडियों में बेचने के लिए तैयार हो जायेगा उन किसानों को धान सुरक्षित रखने बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और किसान अपने धान को कोचियों एवं बिचौलियों को औने पौने दाम पर बेचने विवश होगा एवं मौसम खराब होने की स्थिति में धान खराब होने की भारी आशंका रहेगी इन सभी दिक्कतों को देखते हुए देखते हुए भारतीय किसान संघ ने छत्तीसगढ़ सरकार से धान खरीदी 1 दिसंबर की बजाय 15 नवंबर से करने की मांग रखी है।
केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय पूल में चावल लेने की सीमा बढ़ाई गयी है उसके अनुसार प्रदेश में धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से 20 क्विंटल किये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही पिछले वर्ष किसानों को धान बेचने के समय बारदानों की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है सरकार ध्यान दें की इस वर्ष बारदानों की दिक्कत ना हो पंजीयन में साफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण बहुत से किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए पंजीयन की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ाई जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री हेमंत सोनू तिवारी ,जिला महिला प्रमुख चांदनी भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष विजय यादव ,राजूसिंह जिला कोषाध्यक्ष माधोसिंह , वीणा तिवारी , आर. एस. पांडेय , राजीवरंजन शर्मा,अजय सोनी , मनहरण साहू, विक्रमसिंह, अनिल पटेल ,महेंद्र पटेल, महेश यादव, शुभम उपाध्याय, धर्मराज सिंह ,पहारूराम साहू , ननकी पटेल , सोनू साहू , परशन कैवर्त ,बलवाली सूर्यवंशी, लवकुमार साहू ,विनोद कौशिक, ध्रुव शर्मा, प्रवेश शर्मा,नरेंद्र ,सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे ।…….