More

    *ऐसा क्या काम हो रहा था बिलासपुर के प्रतिष्ठित महेश स्वीट्स में जिसकी वजह से मीडिया कर्मियों के साथ मालिक ने की धक्का-मुक्की खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध*

    बिलासपुर –एक तो पहले ही बिलासपुर की शांत फिजा को ग्रहण लगते जा रहा है आए दिन लोगों के साथ मारपीट चाकूबाजी समेत अन्य घटनाएं सामने आ रही है वहीं अब शहर में स्थित महेश स्वीट्स के संचालक की रंगदारी सामने आई है जिसमे होटल संचालक के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो मीडिया कर्मियों से ही बदतमीजी करते हुए धक्का-मुक्की कर रहा है आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह होटल संचालक खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के सामने ही मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहा है।

    आपको बता दें दीवाली के करीब आते ही एक फिर खाद्य विभाग शहर में स्थित मिठाई दुकानों और होटलों  में जा कर मिष्ठानों की गुडवत्ता की जांच कर रही है जिससे लोगों को शुद्ध मिठाईयां मिल सके इसी क्रम खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम तारबाहर स्थित महेश स्वीट्स पहुंची जिसकी जानकारी लगते ही मीडियाकर्मी भी कॉवेरज के लिए यहाँ पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे इसी बीच होटल का संचालक मीडियाकर्मियों से बत्तमीजी करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की करने लगा, और वीडियो बनाने का विरोध करता रहा, और यहाँ मौजूद खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने खड़े रहे,इतना सब होने के बाद भी खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की जबान नहीं खुली, आखिर महेश स्वीट्स के संचालक को किस बात का डर था, जिस वजह से संचालक मीडियाकर्मियों से विडियो बनाने को लेकर विवाद कर रहा था, कही ऐसे तो नही की इस दीपावली मदेश स्वीट्स में गुणवत्ताहीन मिठाई परोसने की तैयारी चल रही थी,वही इस पूरे मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने भी मीडिया कर्मियों को सही ढंग से जानकारी नहीं दी, कहीं ऐसा तो नहीं कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम जांच के नाम पर उगाही करने निकली है। आखिर दिवाली का टाइम है लगता साहब लोग भी जांच करने के बहाने खर्चा पानी के लिए निकले होंगे, बताया तो यह भी जा रहा है कि होटल संचालक के ऊपर सरकार में बैठे एक मंत्री का हाँथ है जिस वजह से महेश स्वीट्स के संचालक के हौसले बुलंद है।..……. मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की एवं दुर्व्यवहार करना एक शर्मनाक बात है…..

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर --एक तो पहले ही बिलासपुर की शांत फिजा को ग्रहण लगते जा रहा है आए दिन लोगों के साथ मारपीट चाकूबाजी समेत अन्य घटनाएं सामने आ रही है वहीं अब शहर में स्थित महेश स्वीट्स के संचालक की रंगदारी सामने आई है जिसमे होटल संचालक के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो मीडिया कर्मियों से ही बदतमीजी करते हुए धक्का-मुक्की कर रहा है आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह होटल संचालक खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के सामने ही मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहा है। आपको बता दें दीवाली के करीब आते ही एक फिर खाद्य विभाग शहर में स्थित मिठाई दुकानों और होटलों  में जा कर मिष्ठानों की गुडवत्ता की जांच कर रही है जिससे लोगों को शुद्ध मिठाईयां मिल सके इसी क्रम खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम तारबाहर स्थित महेश स्वीट्स पहुंची जिसकी जानकारी लगते ही मीडियाकर्मी भी कॉवेरज के लिए यहाँ पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे इसी बीच होटल का संचालक मीडियाकर्मियों से बत्तमीजी करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की करने लगा, और वीडियो बनाने का विरोध करता रहा, और यहाँ मौजूद खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने खड़े रहे,इतना सब होने के बाद भी खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की जबान नहीं खुली, आखिर महेश स्वीट्स के संचालक को किस बात का डर था, जिस वजह से संचालक मीडियाकर्मियों से विडियो बनाने को लेकर विवाद कर रहा था, कही ऐसे तो नही की इस दीपावली मदेश स्वीट्स में गुणवत्ताहीन मिठाई परोसने की तैयारी चल रही थी,वही इस पूरे मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने भी मीडिया कर्मियों को सही ढंग से जानकारी नहीं दी, कहीं ऐसा तो नहीं कि खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम जांच के नाम पर उगाही करने निकली है। आखिर दिवाली का टाइम है लगता साहब लोग भी जांच करने के बहाने खर्चा पानी के लिए निकले होंगे, बताया तो यह भी जा रहा है कि होटल संचालक के ऊपर सरकार में बैठे एक मंत्री का हाँथ है जिस वजह से महेश स्वीट्स के संचालक के हौसले बुलंद है।..….... मीडिया कर्मियों से धक्का मुक्की एवं दुर्व्यवहार करना एक शर्मनाक बात है.....