बिलासपुर –उचित मूल्य की राशन दुकान के अंतर्गत खाद्यान्न सामग्री की फोटो लेकर खाद्यान्न वितरण को लेकर संचनालय खाद्य विभाग में पिछले दिनों शिकायत की गई थी जिसके बाद मामले में जिला खाद्य अधिकारी द्वारा सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, आदेश जारी होने के बाद आज कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक जांच को अधर में लटका दिया गया है सहायक खाद्य अधिकारी ने अब तक प्रभारी खाद्य अधिकारी को जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है.. पिछले दिनों हाईकोर्ट के अधिवक्ता फैजल शेख द्वारा संचनालय खाद्य विभाग में शिकायत दी गई थी कि.. बिलासपुर शहर के तीन दुकानों में अगस्त और सितंबर माह में अधिकांश वितरण फोटो के माध्यम से किया गया है.. उचित मूल्य की शासकीय दुकान के संचालक द्वारा टेबलेट में लिए गए फोटो विभागीय डेटाबेस में अपलोड नहीं किया गया है.. विभागीय निर्देशों के अनुसार खाद्यान्न वितरण हेतु प्राथमिकता आधार पर प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण किए जाने के निर्देश है.. आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पाने की स्थिति में फोटो से वितरण किए जाने के निर्देश है.. अब देखने वाली बात होगी कि सहायक खाद्य अधिकारी द्वारा खाद्य अधिकारी के आदेश का परिपालन करते हुए कब तक जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी..
Trending Now