बिलासपुर – जैसे-जैसे बिलासपुर महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे वसे नशे के सौदागर भी शहर में बढ़ते जा रहे हैं दारू गांजा से लेकर अब ब्राउन शुगर भी बिलासपुर के युवाओं के नस में घुलता नजर आ रहा है.. ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ को लेकर पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे इसी तारतम्य पुलिस को सूचना मिली कि सिरगिट्टी थाना अंतर्गत एक युवक जेब में तराजू और ब्राउन शगर लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर नया बस स्टैंड तिफरा में छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें सिविल लाइन के अंतर्गत रहने वाला आरोपी आरिफ शेख को रंगे हाथों पकड़ा.. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने और उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसकी जेब में से नारंगी कलर की पन्नी में ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली.. दूसरे जेब में तलाश करने पर सफेद कलर की पन्नी में बी ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली.. आरोपी एक जेब में ब्राउन शुगर की पुड़िया तो दूसरी जेब में तराजू लेकर घूम रहा था.. बता दें कि आरोपी आरिफ खान पहले भी गांजे की तस्करी करता रहा है.. तिफरा में मांस दुकान खोल कर उसकी आड़ में बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई करने का काम करता था जिसके बाद धंधे में कमी आने पर उसने ब्राउन शुगर बेचने का काम भी शुरू कर दिया था.. भले ही बिलासपुर पुलिस ने 80 हजार रुपए का ब्राउन शुगर आरोपी के साथ पकड़ लिया है लेकिन अभी भी बड़ी मछली पुलिस के हाथ से दूर है और शहर में इस तरह और भी जगह नशे के पदार्थों का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है…..
Trending Now