बिलासपुर -25/10/21 सोमवार को शास. ई. राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक के साथ भारी संख्या में 3:30 बजे से लगातार 3 घंटे 6:30 तक विद्यार्थी धरने पर बैठे रहे धरने पर बैठे लोकेश नायक एवं विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में सत्र 2021-22 में उन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है जो प्राचार्य एवं प्रोफेसर के चहेते छात्रों का प्रवेश दिया गया तथा रिश्वत लेकर प्रवेश दिया गया तो इन सभी धांधलियों में पारदर्शिता लाने के लिए छात्रों ने मांग किया कि अभी तक हुए समस्त विभाग में प्रवेश की सूची नाम प्रतिशत एवं दिनांक सहित प्रदान की जाए। परंतु लगभग 3 घंटे धरने पर बैठने के बाद भी कालेज प्रशासन के कान में जूं तक नही रेंगा 3 घंटे बाद प्राचार्य ने आकर सीधे विद्यार्थियों को धमकी दी गयी कि तुम्हारे नाम पर एफआईआर FIR दर्ज करवाऊंगा इसके बाद भी लोकेश नायक के साथ बैठे एक भी छात्र वहां से नही हटे तो प्राचार्य वहां से जाने लगे तभी एनएसयूआई के कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह वहां पहुचे और पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दी और प्राचार्य को ऑफिस में बंद कर दिया और कहा कि जब तक छात्रों को न्याय मिलेगा तब तक आप यहां से नही जाएंगे सभी को अधिकार है जानने का परंतु जब पुलिस प्रशासन को इस बात की खबर हुई तब सरकंडा पुलिस के थाना प्रभारी ने आकर हस्तक्षेप किया और कॉलेज द्वारा लिखित में आस्वासन दिलाया कि कल कार्यालयीन समय मे इन्हें समस्त विभागों की प्रवेश सूची मिल जाएगी धरने पर मुख्य रूप से रंजीत सिंह, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक, कुलदीप सोनी ,नवीन कुमार,विपिन साहू,तुषार साहू,शिवम शर्मा,तिलकराज देवांगन,विकास कश्यप,अभिषेक उपाध्याय,हर्ष पांडेय,राज साहू,पंकज वर्मा,आकाश मिश्रा आदि भारी संख्या में छात्रगण मौजूद रहे।
Trending Now