बिलासपुर —मंच टीम हल्ला बोल के मार्गदर्शक संगठन महामंत्री भाजपा श्री पवन साय जी संघ के प्रांत प्रचारक श्री नारायण नामदेव जी विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री श्री जितेंद्र वर्मा जी नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री अमर अग्रवाल जी श्री दीपक मस्के जी श्री पंकज झा जी श्री पूर्णेन्दु कुमार भट्ट जी श्री रवि भगत राष्ट्रीय मंत्री युवा मोर्चा के गरिमा में उपस्थिति में राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन महामाया धर्मशाला रतनपुर जिला बिलासपुर में दिनांक 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी जिसमें राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल के प्रदेश समन्वयक (संगठन मंत्री ) श्री राकेश चंद्राकर जी के द्वारा प्रांत की एवं संभाग की कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें प्रमोद सिंह ठाकुर को प्रांत संयोजक ,अभिषेक सिंह देव और नितेश मिश्रा को प्रदेश सह संयोजक, सुश्री सुनीता मानिकपुरी को प्रदेश सचिव एवं विधि प्रमुख का दायित्व दिया गया। साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में रौनक श्रीवास्तव ,प्रदेश फेसबुक प्रभारी श्रीमती मंजुला सिंह श्री निशा चौबे सुश्री प्रिया सिंह प्रदेश व्हाट्सएप प्रभारी आनंद गुप्ता ,प्रदेश संवाद प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे नितिन पटेल राकेश यादव नंदकिशोर राणा सत्यवती नेता योगेश साहू पुष्पेंद्र त्रिपाठी और राहुल सोनी को नियुक्त किया गया उन्होंने संभाग की कार्यकारिणी की भी घोषणा की जिसमें बस्तर संभाग संयोजक टिकेश्वर सेठिया सहसंयोजक राहुल असरानी दुर्ग संभाग संयोजक पोषण प्रखर साहू सहसंयोजक कालेश्वर शुक्ला फेसबुक प्रभारी श्रीमती मधु राय रायपुर संभाग संयोजक राजेश नाथ गोसाई बिलासपुर संभाग संयोजक करण सिंह सहसंयोजक रोहणी बैसवाड़े सरगुजा संभाग संयोजक शुभम सिंह भदोरिया एवं सरगुजा जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल विधानसभा का संयोजक आसुमल गर्ग को बनाया गया साथ ही संभाग संभाग प्रभारी के रूप में कोमल पटेल सुरेश सोनी बलवीर सिंह भूषण केशव पांडे सुखराम सिंह सरिता अंकित साय मरावी विकास नाग पूर्ववत अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे बिलासपुर रायपुर दुर्ग बस्तर संभाग के जिनको संवाद प्रभारी का दायित्व पूर्व में किया गया था वह यथावत बने रहेंगे संभागों के टीम की पूर्व घोषणा संभागी प्रशिक्षण शिविर के पश्चात किया जाएगा।…..
Trending Now