रायगढ़:- शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिंदी कुंज कालोनी के बाहर आज सुबह करीब दस बजे तब एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया जब भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में खड़ी टाटा एस वाहन जिस पर ऑयल पेंट लड़ा था,उंक्त गाड़ी में अचानक आग लग गई। आसपास खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।
गाड़ी में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इस वजह से यहां अफरा-तफरी मच गई। इधर देखते ही देखते गाड़ी में लगी आग ने पास के मकान,दुकान और दो गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इधर भीड़ में खड़े लोगों ने जूटमिल पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के विषय मे वार्ड पार्षद विनोद कुमार महेश ने बताया कि सुबह 10 बजे के आसपास घर के बाहर खड़ी टाटा पिकप में अचानक आग लग गई। लोग जब तक उसे बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे इस बीच आग और अधिक बुरी तरह से फैल गई। आग ने गाड़ी में रखे सामान और टँकी तक पहुंच गई,जिसमे जोरदार धमाका हुआ और टँकी फट गई।
उनका कहना है कि पिकप में अचानक लगी भीषण आग की वजह से बड़ा हादसा तो नही हुआ परन्तु एक मकान और दुकान सहित दो अन्य वाहन पूरी तरह से जल गए। इस तरह लाखों का नुकसान हो गया। उनके बताए अनुसार आग जनी से करीब 10 लाख रु की क्षति हुई है। परन्तु सबके सूझबूझ से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।