बिलासपुर में मनाई गई 100 करोड़ वैक्सीनेशन की खुशियां.. रंगोली और गुब्बारे उड़ाकर मनाई गई खुशियां.. वैक्सीनेशन सेंटर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग..
एंकर- देश पिछले 2 सालों से कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है और जब से देश में दो वैक्सीन, कोवीशील्ड और को वैक्सीन को मान्यता मिलने के बाद देश में एक उम्मीद की रोशनी नजर आई थी जिसके बाद युद्ध स्तर पर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और स्वास्थ्य केंद्रों तक वैक्सीनेशन पर जोर दिया गया जिसका फल स्वरुप है कि आज देश में 100 करोड़ से भी अधिक वैक्सीनेशन किया जा चुका है और आज देश किसी की खुशियां मना रहा है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को अब तक मिला है.. शुरुआत से लेकर अब तक लगातार वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचकर लोग टीका लगवा रहे हैं.. बता दें कि इन दिनों बिलासपुर में 250 से भी अधिक वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जो लगातार कार्य कर रहे हैं इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं.. 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने की उपलब्धि पर आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र गांधी चौक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खुशियां मनाई गई.. अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र के आंगन में रंगोली बनाकर 100 करोड़ वैक्सीन की खुशी जाहिर की तो वही जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन ने स्वास्थ्य विभाग के साथियों के साथ मिलकर गुब्बारे को खुले आसमान में छोड़ा मीडिया से बात करते हुए प्रमोद महाजन ने बताया कि पहले दिन से ही वैक्सीनेशन को लेकर बिलासपुर में उत्साह देखने को मिल रहा है और आज एक माइलस्टोन पूरे देश में हासिल किया है जो कोरोना से लड़ाई में देश का सबसे बड़ा हथियार भी है..