जांजगीर-चाम्पा – इधर बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में एक पुरूष की सड़ी गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया था वही अब मुलमुला थाना क्षेत्र में हत्याकांड की वारदात सामने आई है, जिसमे पकरिया गांव में युवक की हत्या कर नहर में लाश फेंक दी गई।
हत्या की वारदात के बाद मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, मृतक का नाम विजय भारद्वाज था, जो झलमला गांव का रहने वाला था, घटना किस वजह से हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के लिए नायलॉन की रस्सी का उपयोग किया गया है।
साथ ही घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर नहर में शव बरामद किया गया है। घटना बीती रात की बताई जा रही है परिजनों के मुताबिक दो व्यक्ति घर पहुंचे और उन्होंने विजय भारद्वाज को घूमने के लिए चलने का आग्रह किया और उसे साथ लेकर निकले जिसके बाद विजय भारद्वाज घर वापस नहीं लौटा कल देर रात से ही तलाश की जा रही थी और आज सुबह उसकी लाश नहर में पड़ी मिली। घटना की सूचना के बाद एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और टीआई जितेंद्र बंजारे मौके पर पहुंचे थे और मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है।