More

    *बिलासपुर सिम्स अस्पताल में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना इलाज सही ना होने की वजह से सिम्स की छत से कूदकर महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की*

     बिलासपुर/  सिम्स अस्पताल अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है आप आज यहाँ रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमे किरारी अकलतरा से सिम्स में अपने पति का इलाज कराने आई महिला लता कश्यप सिम्स की छत से कूद गई। वही इस घटना के बाद सिम्स अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। बताया जा रहा है महिला की रीढ की हड्डी टूट गई है।

    सूत्रों की माने तो सिम्स परिसर से लगे शेड के रेक से टकराते हुए महिला सिम्स की ऊंची बिल्डिंग से नीचे गिरी है । वहीं इनके पति कृष्ना कश्यप जिन्हें हृदय संबंधित बीमारी है , जिन्हें उपचार के लिए 18 अक्टूबर को सिम्स लाया गया था।

    वैसे तो सिम्स अस्पताल में इलाज को लेकर गंभीर आरोप लगते आए है। वही हाल ही में सिम्स अस्पताल में बीते दिनों ऑक्सिजन नही मिलने से एक महिला की मौत होने का आरोप लगा था, सूत्रों की माने तो इस बार भी महिला अपने पति के उपचार से खुश नही होने की वजह से छत से कूद गई।

    महिला खुद कूदी या उसे धकेला गया?

    भले ही इस मामले में यह बात निकल कर सामने आ रही है कि महिला खुद छत से छलांग लगाई है पर आशंका यह भी जताई जा रही है कि महिला को धकेला गया है। सूत्र बताते है कि पति पत्नी दोनों आज दोपहर खाना खाकर छत ऊपर टहल रहे थे । ऐसे में महिला नीचे कूद गई या उसे धकेला गया यह बात अभी रहस्य बनी हुई है , बहरहाल अभी इस मामले की किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है । मामले की जानकारी संबंधित कोतवाली थाने को दे दी गयी है । जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है । फिलहाल महिला की स्थिति अभी गम्भीर बनी हुई महिला की स्थिति सामान्य होते ही महिला का पुलिसिया बयान लिया जाएगा जिसके पश्चात विधिवत कार्यवाही करते हुए मामले का खुलासा किया जायेगा ।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

     बिलासपुर/  सिम्स अस्पताल अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है आप आज यहाँ रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमे किरारी अकलतरा से सिम्स में अपने पति का इलाज कराने आई महिला लता कश्यप सिम्स की छत से कूद गई। वही इस घटना के बाद सिम्स अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। बताया जा रहा है महिला की रीढ की हड्डी टूट गई है। सूत्रों की माने तो सिम्स परिसर से लगे शेड के रेक से टकराते हुए महिला सिम्स की ऊंची बिल्डिंग से नीचे गिरी है । वहीं इनके पति कृष्ना कश्यप जिन्हें हृदय संबंधित बीमारी है , जिन्हें उपचार के लिए 18 अक्टूबर को सिम्स लाया गया था। वैसे तो सिम्स अस्पताल में इलाज को लेकर गंभीर आरोप लगते आए है। वही हाल ही में सिम्स अस्पताल में बीते दिनों ऑक्सिजन नही मिलने से एक महिला की मौत होने का आरोप लगा था, सूत्रों की माने तो इस बार भी महिला अपने पति के उपचार से खुश नही होने की वजह से छत से कूद गई। महिला खुद कूदी या उसे धकेला गया? भले ही इस मामले में यह बात निकल कर सामने आ रही है कि महिला खुद छत से छलांग लगाई है पर आशंका यह भी जताई जा रही है कि महिला को धकेला गया है। सूत्र बताते है कि पति पत्नी दोनों आज दोपहर खाना खाकर छत ऊपर टहल रहे थे । ऐसे में महिला नीचे कूद गई या उसे धकेला गया यह बात अभी रहस्य बनी हुई है , बहरहाल अभी इस मामले की किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है । मामले की जानकारी संबंधित कोतवाली थाने को दे दी गयी है । जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है । फिलहाल महिला की स्थिति अभी गम्भीर बनी हुई महिला की स्थिति सामान्य होते ही महिला का पुलिसिया बयान लिया जाएगा जिसके पश्चात विधिवत कार्यवाही करते हुए मामले का खुलासा किया जायेगा ।