नारायणपुर – मुख्यमंत्री की नाराजगी झेल रहे आईपीएस उदय किरण को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है, वही उनकी जगह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी गिरिजाशंकर जायसवाल को नारायणपुर जिले की कमान सौंपी गई है, जिन्होंने बुधवार शाम जिले की कमान सम्हालते हुए, सबसे पहले सभी राजपत्रित अधिकारी की बैठक आयोजित की जहाँ उन्होंने पुलिस की आदर्श छवि स्थापित करने कार्य को प्राथमिकता बताते हुए सभी को इस दिशा में कार्य करने निर्देश दिए। गौरतलब है कि आईपीएस गिरिजाशंकर जायसवाल जिले के 19 वें एसपी है। इससे पहले उन्होंने सूरजपुर, जशपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके है, वही इससे पहले उन्होंने एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा के रूप में कार्य सम्हाल रहे थे।
चार्ज लेते ही ली बैठक,,,टीम वर्क को लेकर जवानों को किया रिचार्ज..
नारायणपुर में नव पदस्थ गिरिजा शंकर जायसवाल
ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के उपरान्त जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा डीआरजी कमाण्डरों की मीटिंग ली। जहा एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने विभाग में आपसी मतभेद को भुलाकर टीम भावना से काम करने निर्देश दिए हैं। ताकि लोगो के बीच स्थानीय पुलिस की धूमिल छवि साफ हो सके। साथ ही काम मे लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई है।
भयमुक्त जिला बनाने रहेगी प्राथमिकता..
पुलिस महकमे में अच्छी छवि रखने वाले आईपीएस गिरिजाशंकर जायसवाल ने नारायणपुर का पदभार ग्रहण करते ही जिले को भयमुक्त रखने अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने नक्सवाद को जड़ से खत्म करने की कार्ययोजना बनान आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास दिलाने की बात कही है।…….