More

    *होटल एवं ढाबा में अवैध शराब बेचने एवं शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही*

    बिलासपुर…श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा धार्मिक त्योहारों दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध रूप से शराब बिक्री एवं नशा खोरी कराने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उसी क्रम में उक्त निर्देशों के पालन हेतु थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध शराब बिक्री एवं नशा करने हेतु सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही थी मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर रोड नेशनल हाईवे पर न्यू हाईटेक बस स्टैंड के पास राजा होटल का संचालक अवैध रूप से शराब बेच रहा है एवं टाटा मोटर एजेंसी के पास संचालित मुस्कान रेस्टोरेंट्स का संचालक लोगों को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध करा रहा है उक्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर नेशनल हाईवे बिलासपुर रायपुर रोड के पास संचालित उक्त दोनों ढाबों पर विधिवत रेड कार्रवाई की गई राजा होटल संचालक के पास से 32 पाव देसी शराब बरामद हुआ संचालक के पास शराब रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे एवं मुस्कान रेस्टोरेंट में उसके संचालक द्वारा लोगों को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा था संचालक के पास शराब पीने पिलाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं पाया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध करने वालों पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी

    उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया प्रधान आरक्षक अनिल साहू , आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, बोधूंराम , कमलेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहा….

    मामले में अपराध क्रमांक 578/ 2021, धारा34(2) एवं अपराध क्रमांक 576/ 2021 धारा 36(c) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*।
    *नाम आरोपी (1) राजा भास्कर उर्फ शत्रु हन पिता चैन सिंह भास्कर निवासी ओम नगर जरहाभाटा थाना सिविल लाइन बिलासपुर*(2) अनिल हरिपाल पिता स्वर्गीय मनोहर हरिपाल निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा थाना सिविल लाइन बिलासपुर*।*सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी रहेगी कार्यवाही जारी*।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर...श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा धार्मिक त्योहारों दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध रूप से शराब बिक्री एवं नशा खोरी कराने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उसी क्रम में उक्त निर्देशों के पालन हेतु थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध शराब बिक्री एवं नशा करने हेतु सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही थी मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर रोड नेशनल हाईवे पर न्यू हाईटेक बस स्टैंड के पास राजा होटल का संचालक अवैध रूप से शराब बेच रहा है एवं टाटा मोटर एजेंसी के पास संचालित मुस्कान रेस्टोरेंट्स का संचालक लोगों को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध करा रहा है उक्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना स्तर पर टीम गठित कर नेशनल हाईवे बिलासपुर रायपुर रोड के पास संचालित उक्त दोनों ढाबों पर विधिवत रेड कार्रवाई की गई राजा होटल संचालक के पास से 32 पाव देसी शराब बरामद हुआ संचालक के पास शराब रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे एवं मुस्कान रेस्टोरेंट में उसके संचालक द्वारा लोगों को शराब पीने हेतु सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा था संचालक के पास शराब पीने पिलाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं पाया गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध करने वालों पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया प्रधान आरक्षक अनिल साहू , आरक्षक मिथिलेश सोनी, आफाक खान, बोधूंराम , कमलेश शर्मा का सक्रिय योगदान रहा.... मामले में अपराध क्रमांक 578/ 2021, धारा34(2) एवं अपराध क्रमांक 576/ 2021 धारा 36(c) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*। *नाम आरोपी (1) राजा भास्कर उर्फ शत्रु हन पिता चैन सिंह भास्कर निवासी ओम नगर जरहाभाटा थाना सिविल लाइन बिलासपुर*(2) अनिल हरिपाल पिता स्वर्गीय मनोहर हरिपाल निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाटा थाना सिविल लाइन बिलासपुर*।*सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी रहेगी कार्यवाही जारी*।