बिलासपुर -:- शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर आम और खास सभी लोग जगह जगह पहुंचकर पण्डालों और मंदिरों में अपने आम और खास के लिए मातारानी से आशीर्वाद मांग रहे हैं।साथ ही नेतागण जनता के बीच पहुंच जीवन्त संवाद भी कर रहे है। इसी क्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी जिला पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर मातारानी की विधि विधान से पूजा पाठ कर क्षेत्र जिला और प्रदेश की जनता के लिए आशीर्वाद मांगा और साथ ही जनता के साथ संवाद भी किया। सरकारी की योजनाओं की जानकारी भी दी।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जिला पंचायत क्षेत्र में जगह- जगह पण्डालों में स्थापित मातारानी का दर्शन किया। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। पौंसरा, बैमा,नंगोंई,परसाही,उर्तुम लगरा,खैरा (ल),फरहदा, महमंद,धूमा,ढेंका,मानिकपुर,बन्नाकडीह,कोरमी,बसिया,पौड़ी,हरदीकला,लिमतरी नगरौड़ी,मगरउछला और सिलपहरी में जनता के साथ इस दौरान जीवन्त संवाद किया। जिला पंचायत सभापति ने विधि विधान से पूजा पाठ कर जनता के सुख दुख को साझा किया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान अंकित गौरहा ने सरकार की विकास योजनाओं को सबके सामने रखा। उन्होने गांव के चहुंमुखी विकास को लेकर जरूरी सुझाव भी दिए। गौरहा ने कहा कि देश की संस्कृति हमारी साझी विरासत है।हमें मिलजुलकर रहना है तभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकता है पर्व ना केवल आस्था का विषय वस्तु है। बल्कि एकता का दूसरा नाम भी है। धर्म चाहे कोई भी हो..लेकिन कही भी वैमनस्यता की बातें नहीं है क्योंकि सभी धर्मों के पर्व केवल और केवल भाई चारा का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय,वीरेंद्र गौरहा,गौरीशंकर यादव, राकेश शुक्ला,उकेश वर्मा, शिव यादव,चमन यादव, केशव साहू,संतोष निषाद, जनपद सदस्य नारद रजक, जनपद सदस्य रामलाल आरती पटेल,जनपद सदस्य रवि बघेल,अशोक शास्त्री, प्रभा यादव,सचिन धीवर, तेज सिंह गौतम,नंगोई सरपंच गंगोत्री बुद्धनाथ पैगोर,अनिरुद्ध साहू,रमेश साहू,पौंसरा सरपंच प्रतिनिधि विजय लक्ष्मी डेविड बेनर्जी,रूपेश शास्त्री, रितेश शर्मा,बिट्टू यादव, राजकुमार केवट,महेंद्र तिवारी,संदीप शर्मा,मुकेश सिंह,करतार सिंह, हरनारायण गौरहा,रागिनी पाण्डेय,धर्मेंद्र गौरहा,पुष्पा पटेल,सोनू गौरहा शिराज मेमन,अवधेश उपाध्याय, रजनी भोई,दुर्गा करियारे, राजेश सूर्यवंशी,मौजूद थे।
इसके अलावा साहिल सूर्यवंशी,रामप्रसाद साहू, गणेश सिंह क्षत्रिय,लखन केवट,लगरा सरपंच गीता शत्रुघ्न साहू,उपसरपंच रवि केवट,राजकुमार श्रीवास, रामकुमार निर्मलकर, मुखीराम बिरजे,शिवशंकर कैवर्त,सुमित साईं,अशोक यादव,बबलू साहू, रामखेलावन केवट,खैरा (ल) सरपंच अनीता लक्ष्मी कोहली,प्रवेश पटवा, फरहदा सरपंच रघुवर पटेल,भगतराम पटेल,दुर्गा सिंह,रवि कैवर्त,कमलकांत पांडेय,महमंद सरपंच अनिल निषाद,धूमा सरपंच मोतीलाल खूंटे,ढेका सरपंच दिनेश मौर्य,मानिकपुर सरपंच ताराचंद देवांगन, सत्येंद्र शुक्ला,कोरमी सरपंच मनोज बंजारे, संतोष यादव,चंदनगिरी गोस्वामी,विनोद कौशिक, सुखनंदन सोनी,योगेश सोनी,रानी सोनी,राजेंद्र धुरी,अमरावती धुरी, रामझुल धुरी,सिलपहरी सरपंच सरिता भागीरथी पटेल,टीकाराम यादव, मुकेश दुबे,राजा यादव,पवन सिंह,अखिल पटेल, सुखनंदन साहू,विजय मानिकपुरी,आयुष यादव, विजय पटेल,बेदुराम पाल,छोटेलाल यादव और सभी जगह दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष, ग्रामवासी और भक्तजन मौजूद रहे।