कोविड 19 को ध्यान रखते हुए प्रशासन ने नवरात्र में कलाकारों को जगराता एवं साउण्ड संचालन की अनुमति नहीं दी है, ऐसे में उनके सामने परिवार चलाने की दिक्कतें सामने आ रही हैं। कलाकार संघ और साऊण्ड संचालको ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अनुमति देने की मांग की है।
दरअसल शासन की गाईड लाईन के अनुसार जो साऊण्ड निर्धारित किया गया है उतना साऊण्ड किसी भी कार्यक्रम के लिये पर्याप्त नहीं है, लेकिन नवरात्र के पहले ही दिन पुलिस ग्राऊण्ड में मुंबई से आये कलाकारों के द्वारा भव्य जगराता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे अनुमानतः 10,000 वाट का साऊण्ड संचालित किया जायेगा, जबकि शासन के गाईड लाईन के अनुसार 200 वाट से ज्यादा साऊण्ड चलाने की अनुमति नहीं है । कलाकारों के मुताबिक इस गाईड लाईन के अनुसार बिलासपुर के छोटे – छोटे कलाकारों व साऊण्ड संचालकों से किसी भी समिति के द्वारा कार्यक्रम नहीं कराया जा रहा है, जिससे कलाकारों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। वैसे भी विगत डेढ वर्षों से सभी कलाकार कोविड -19 के कारण कोई भी कार्यक्रम नहीं कर सके है जिससे आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है । इन कलाकारों और साउंड संचालकों ने दशहरा तक पर्याप्त मात्रा में साऊण्ड संचालन एवं जगराता कार्यक्रम करने की अनुमति देने की मांग की है।…