बिलासपुर 05/10/21 मंगलवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री एवं एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय गांधी चौक में छात्र छात्राओं को हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना है कि फीस पूरी भरने के बाद भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव है विशेष तौर पर महाविद्यालय प्रांगण का बहुत ही छोटा होना,कक्षाओं में 40 सीट के स्थान पर 75 बच्चों को बैठाया जा रहा है,विद्यार्थियों के आवागमन की कोई सुविधा नही होने के बावजूद उनसे बसों का किराया लिया जा रहा है,कॉलेज के पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकों के सुविधा नही है,प्रायोगिक कक्षाओं में उपकरण नहीं है तो इतना शुल्क लेने के बावजूद ये सुविधा नही दिया जा रहा है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,विद्यार्थियों के पीने तक के लिए पानी की उचित व्यवस्था नही है कॉलेज के विद्यार्थियों ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह को अपने पक्ष में खड़े देख सभी ने अपना अपना दर्द बताया कोई प्रायोगिक कोई पुस्तकालय कोई बस कोई कक्षा की समस्त परेशानियों को रंजीत सिंह के साथ प्राचार्य के समक्ष रखा।रंजीत सिंह ने कहा कि कॉलेज के छात्रावास में किसी भी तरह की कोई सुविधा नही है कमरों के छत जर्जर हो गए हैं जो किसी भी छात्र के ऊपर गिर जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है,छात्रावास में पर्याप्त कमरे नही होने के कारण उन्हें हॉल में यहां तक कि रसोई कमरे में रखा जा रहा है। इन समस्त परेशानियों को सुनकर प्राचार्य को चेतावनी दी गयी कि यदि समस्याओं का समाधान नही होता है तो 1 सप्ताह बाद आज ही के दिन मंगलवार से जब तक समस्याओं के निवारण नहीं होता तब तक महाविद्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करेंगे तथा हम सभी विद्यार्थी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी से मुलाकात कर सारी समस्याओं से अवगत कराएंगे।
Trending Now