छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चंद्राकर जी के नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक नवी मुम्बई के संचालक निर्वाचित होने के बाद मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज बिलासपुर पहुंच कर श्री चंद्राकर के कार्यालय में उनका अभिनंदन और स्वागत किया इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय के साथ जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के उपाध्यक्ष श्याम कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संतोष दुबे जी ,लक्ष्मी भार्गव उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी, नारद रजक जनपद सदस्य बिल्हा, मीन कुमार काटले सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, राजकुमार रजक अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति महमंद,श्री टांकेश्वर पाटले सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ,उदय भार्गव उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी, उपस्थित रहे कांग्रेस जनों के प्रतिनिधि मंडल ने अपेक्षा व्यक्त किए कि श्री चंद्राकर के नेफ्स्कोब के संचालक बनने पर न केवल छत्तीसगढ़ के किसानों का बल्कि मसूरी क्षेत्र के किसानों के हित में निर्णय होगा आने वाले समय में इसका लाभ ना केवल कांग्रेस पार्टी को बल्कि कृषि प्रधान क्षेत्र मसूरी ब्लॉक को मिलेगा इस दरमियान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी भी उपस्थित रहे।
Trending Now