बिलासपुर –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आईपीएल सट्टा को देखते हुए जो भी आईपीएल सट्टा खिलाता है उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना सिविल लाइन को मुखबिर से सूचना मिली की महाराणा प्रताप चौक के पास यस तिलवानी एवं प्रवीण मंगलानी नामक व्यक्ति सनराइज हैदराबाद एवं राजस्थान रॉयल के राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे आईपीएल 20-20 मैच में मोबाइल एवं पर्ची में रुपए पैसे का सट्टा पट्टी लिख रहे हैं ,सूचना पर हमराज स्टाफ एवं गवाह के मौके जाकर रेड करने पर दो व्यक्ति मोबाइल एवं कागज में अंको से सट्टा पट्टी लिखते हुए मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम यश तिलवानी पिता विजय तिलवानी उम्र 24 वर्ष पता तेलीपारा गली नंबर 1 तथा दूसरा अपना नाम प्रवीण मंगलानी पिता इंद्र कुमार मंगलानी उम्र 25 वर्ष साकिन तेलीपारा बिलासपुर का रहने वाला बताएं जिससे उक्त आरोपियों के कब्जे से दोनग मोबाइल रेडमी एवं विवो कंपनी का जिसमें अंक लिखा हुआ था , सट्टा पट्टी पर्ची जिसमें दो लाख का सट्टा पट्टी लिखी थी नगदी रकम 12000 को जप्त कर आरोपीयों के खिलाफ 4 क
जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया…