बिलासपुर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा द्वारा जिले में सभी थाना प्रभारियों को बीट प्रणाली लागू कर थाना क्षेत्र को बिट में बांटकर एक निश्चित अधिकारी /कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर बीट के लोगों से लगातार संपर्क कर सतत सूचना संकलन का निर्देश दिए हैं.. जिसके परिपालन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली लागू किया गया है. जिसके तहत दिनांक 26-9-21 को अशोकनगर बीट के आरक्षक बलवीर सिंह को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीडी 0217 में दो व्यक्ति सवार होकर मादक पदार्थ गांजा बैग में भरकर अशोक नगर सरकंडा की ओर बिक्री करने आ रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया को अवगत करा कर आरोपियों की घेराबंदी हेतु टीम तैयार कर मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक कराया गया..
***टीम द्वारा अशोकनगर डीएलएस कॉलेज के सामने घेराबंदी कर पलसर मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों को पिट्ठू बैग में गांजा परिवहन करते पकड़ा गया…आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम आयुष रजक एवं करण यादव निवासी तेलीपारा बिलासपुर के रहने वाले बताए और तखतपुर के दो व्यक्तियों द्वारा गांजा बिक्री हेतु उन्हें देना बताए.. जिसके आधार पर तखतपुर के उक्त दोनों व्यक्तियों की भी लगातार तलाश की जा रही है..जो घटना के बाद से फरार हो गए…
***आरोपियों के पास से जप्त गांजा का वजन 4 किलो 650 ग्राम कीमत करीब ₹18500 है तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल एवं आरोपियों के दोनों मोबाइल जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है..
*नाम आरोपी* –
1आयुष रजक पिता बालेंद्र रजक उम्र 27 वर्ष निवासी दरबार लाज के पास तेलीपारा बिलासपुर एवं
2 अमर सिंह ठाकुर पिता राजू सिंह ठाकुर 25 वर्ष दरबार लाज तेलीपारा बिलासपुर
*आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक परिवेश तिवारी, उपनिरीक्षक एच आर यदु, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य ,प्रधान आरक्षक चंद्रकांत ,आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय ,सत्य प्रकाश पाटले, भागवत चंद्राकर, लगन खांडेकर, मुकेश शर्मा, मनोज साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही*