More

    *नगर पंचायत सीएमओ मनोज बंजारा की मनमानी से असंतुष्ट होकर बिल्हा कांग्रेस पार्षदों ने दीया कलेक्टर को इस्तीफा*

    बिलासपुर – नगर पंचायत बिल्हा जो कि जिला बिलासपुर में आता है आज यहां के कांग्रेस पार्षदों ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट आकर अपना इस्तीफा दिया पार्षदों का कहना यह है कि उनके क्षेत्र में नगर पंचायत सीएमओ मनोज बंजारा जिनके द्वारा अपनी मनमानी करते हुए किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया जा रहा है नगर के आमजन सफाई जल बिजली आदि मूलभूत सुविधा से वंचित है सीएमओ मनोज बंजारा नगर विकास को अनदेखा कर स्वयं के हित में पूर्णता लिप्त हैं ऐसा पार्षदों का आरोप है पार्षदों का यह भी कहना है कि जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करते हुए मनोज बंजारा का कहना यह है उनके ऊपर आलाकमान का हाथ है और इतना ही नहीं सीएमओ की इस कार्यप्रणाली को देखते हुए उनके कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी अपने मन मुताबिक कार्य करते हैं सीएमओ का यह भी कहना है मंत्री श्री शिव कुमार डेहरिया एवं उनके पीएसओ राकेश पात्रा से उनके घरेलू एवं निजी संबंध है इस प्रकार का डर दिखाकर लोगों को चलता कर देते हैं पार्षदों ने यह भी कहा कि आम जनों से हर कार्य हेतु उगाही भी करते हैं जिसमें कि इनके साथ कार्यालय की लेखापाल सृष्टि आहूजा भी लिप्त है इस प्रकार से वो एवं उनके कार्यालय की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर आज सभी पार्षदों ने अपना इस्तीफा जिला कलेक्टर को सौंपा और यह भी कहा की सीएमओ की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट  होकर वह इतना बड़ा कदम उठा रहे हैं जिसकी संपूर्ण जवाबदेही सीएमओ मनोज बंजारे एवं लेखापाल सृष्टि आहूजा की होंगी…..

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर - नगर पंचायत बिल्हा जो कि जिला बिलासपुर में आता है आज यहां के कांग्रेस पार्षदों ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट आकर अपना इस्तीफा दिया पार्षदों का कहना यह है कि उनके क्षेत्र में नगर पंचायत सीएमओ मनोज बंजारा जिनके द्वारा अपनी मनमानी करते हुए किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया जा रहा है नगर के आमजन सफाई जल बिजली आदि मूलभूत सुविधा से वंचित है सीएमओ मनोज बंजारा नगर विकास को अनदेखा कर स्वयं के हित में पूर्णता लिप्त हैं ऐसा पार्षदों का आरोप है पार्षदों का यह भी कहना है कि जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करते हुए मनोज बंजारा का कहना यह है उनके ऊपर आलाकमान का हाथ है और इतना ही नहीं सीएमओ की इस कार्यप्रणाली को देखते हुए उनके कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी अपने मन मुताबिक कार्य करते हैं सीएमओ का यह भी कहना है मंत्री श्री शिव कुमार डेहरिया एवं उनके पीएसओ राकेश पात्रा से उनके घरेलू एवं निजी संबंध है इस प्रकार का डर दिखाकर लोगों को चलता कर देते हैं पार्षदों ने यह भी कहा कि आम जनों से हर कार्य हेतु उगाही भी करते हैं जिसमें कि इनके साथ कार्यालय की लेखापाल सृष्टि आहूजा भी लिप्त है इस प्रकार से वो एवं उनके कार्यालय की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर आज सभी पार्षदों ने अपना इस्तीफा जिला कलेक्टर को सौंपा और यह भी कहा की सीएमओ की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट  होकर वह इतना बड़ा कदम उठा रहे हैं जिसकी संपूर्ण जवाबदेही सीएमओ मनोज बंजारे एवं लेखापाल सृष्टि आहूजा की होंगी.....