बिलासपुर, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक दिनांक 25 सितंबर 2021 दिन शनिवार को सेंट्रल पॉइंट होटल के कॉन्फ्रेंस हाल में रखी गई जिसमे की छत्तीशगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवकुमार तिवारी प्रदेश कार्यकारिणी.मनीष मिश्रा प्रदेश सचिव.प्रदेश उपाध्यक्ष. नीरज जायसवाल. एवं भारत सिंग ठाकुर जिलाध्यक्ष. की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें की सदस्यता नवीनीकरण एवं जिला व संभागीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया संभागी कार्यकारिणी में पुनः अशोक तिवारी को बिलासपुर जिला संभाग अध्यक्ष का प्रभार, एवं भरत मंगवानी को बिलासपुर संभाग सचिव का पदभार, दिया गया इसी प्रकार बिलासपुर जिला अध्यक्ष का प्रभार पुनः भरत सिंह ठाकुर को दिया गया जिला उपाध्यक्ष के पद पर संतोष मिश्रा को शपथ दिलाई गई इसी कड़ी मे एक बार पुनः बिलासपुर जिला सचिव का पदभार मनमोहन पात्रे को, एवं जिला कोषाध्यक्ष निरज साहू सहित सह सचिव सागर सोनी को पदभार दिया गया साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्यो का विस्तार करते हुए के हरीश मोहिते. राकेश खरे. विकास रोहरा.आशीष श्रीवास.अजय यादव.को पदभार दिया गया छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की इस बैठक में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.साथ ही चुनाव आयोग के वरिष्ठ सदस्य मनीष मिश्रा मे सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण ढंग से इस चुनाव को संपन्न कराया नए पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष श्री भारत सिंह ठाकुर ने शपथ दिलाते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी प्रदेश कार्यकारिणी श्री शिवकुमार तिवारी ने कार्यशैली में नए आयामों को जोड़ने की बात कही तो वही संभाग अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों का एवं आए हुए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने एवं मजबूती प्रदान करने की बात कही…
Trending Now