बिलासपुर 25 सितंबर 2021।बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को दिए गए है। जिस पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा को मुखबिर से सूचना मिली कि 10-15 लोग ग्राम पौड़ी के नहर के किनारे जुआ खेल रहे है।जिसे थाना प्रभारी के द्वारा गंभीरता से लेते हुए वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत करा कर रेड कार्यवाही की गई जिसमें की 14 जुआरियो को सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों की माने तो इस जुआ फड़ का संचालक दयालबंद निवासी कोई सोनकर है जो इस जुआ फड़ को संचालित कर रहा था।जिसे सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए जुआ फड़ पर कार्यवाही की और 14 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार भी कर लिया पर इस जुआ फड़ का मुख्य सरगना भागने में सफल हो गया।
पकड़े गए जुआरियो में……
1.सुनील साहू पिता सदानंद साहू उम्र 45 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी
2.असीम शाह पिता अयर शाह उम्र 40 वर्ष निवासी हेमू नगर
3.विक्की सिदारा पिता स्व. आसर सिदारा उम्र 37 वर्ष
4.सोनू अहिरवार पिता विजय अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी लिंगियाडीह
5.आकाश गुप्ता पिता कमलेश कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी कतियापारा
6.पिंकू यादव पिता अयोध्या यादव उम्र 28 वर्ष निवासी हेमू नगर
7.लोकेश कुमार गौड़ पिता स्व.चौहान गौड़ उम्र 38 वर्ष निवासी पौड़ी
8.नरसिंह साहू पिता रोहित साहू उम्र 32 वर्ष निवासी सिरगिट्टी
9.सूरज हियार पिता सुंदर हियार उम्र 28 वर्ष निवासी सीता विहार कॉलोनी सिरगिट्टी
10.सोनु खटिक पिता स्व.लक्ष्मण खटिक उम्र 40 वर्ष निवासी टिकरापारा
11.विशेष बोले पिता विशेषकर बोले उम्र 32 वर्ष निवासी दयालबंद
12.सुधीर यादव पिता स्व. गोपाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी नयापारा
13.राजू यादव पिता धनाराम यादव उम्र 52 वर्ष निवासी सिरगिट्टी
14.रामु गोयल पिता मूलचंद गोयल उम्र 41 वर्ष निवासी दयालबंद
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह होदा,सउनि.अशोक चौरसिया, जीवन जायसवाल, आर.मिथिलेश सोनी,अफाक खान,बुधराम कुमार,रंजीत खलखो, कुंभकार ,देवेंद्र भोंसले, नीलेश राठौर की अहम भूमिका रही है।