More

    *उत्तर प्रदेश में लगातार छापामार कार्रवाई कर बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गया स्काई हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल को अग़वा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार*

    स्काई हॉस्पिटल सरकंडा बिलासपुर के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी सूर्या विहार रोड बिलासपुर का दिनांक 19 सितंबर 21 की शाम करीब 4-5 बजे अपने फोर्ड फिगो कार क्रमांक सीजी 10 AJ 1606 में बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट हॉस्पिटल स्टाफ राकेश गर्ग द्वारा सरकंडा थाना में दर्ज़ कराई गई.

    रात्रि करीब 7:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल के कार में आकर उनके चेक बुक को अस्पताल के स्टाफ से मांग के ले गया. तथा प्रदीप अग्रवाल वापस नहीं आए और उनका मोबाइल भी बंद हो गया.

    सूचना पर थाना सरकंडा में गुम इंसान क्रमांक 175/ 21 कायम कर जांच पर लिया गया थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया को दी गई.वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल थाना प्रभारी को स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र गुम इंसान की पता तलाश करने के संबंध में निर्देश दिया.

    थाना सरकंडा एवं साइबर सेल की अधिकारियों की अलग अलग टीम तैयार कर पता तलाश में लगाया गया , पता तलाश के दौरान टीम द्वारा अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया.

    अस्पताल के 30 अधिकारी कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ किया गया तथा गुम इंसान के व्यवसाय से संबंधित पूर्व लेनदेन संबंधी विवाद की जानकारी हासिल की गई,जिसमें पूर्व में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शैलेंद्र मसीह,डॉक्टर मोहम्मद आरिफ एवं टेक्नीशियन फिरोज खान के द्वारा प्रदीप अग्रवाल के साथ पैसे की लेनदेन की बात पर विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई.

    मोहम्मद आरिफ एवं फिरोज खान को मूलतः मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा तत्काल एक टीम संभावित स्थल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश रवाना किया गया जो मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर सभी पांच आरोपी शैलेंद्र मशीह , मोहम्मद आरिफ, फिरोज, रिजवान ,एवं एक अन्य ड्राइवर आरिफ को मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ली गई है जिन्हें ट्रांजिट रिमांड लेकर विधिवत बिलासपुर लाया जाना है…..

    इसका खुलासा आज बिलासा गुड़ी बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया यहां यह भी बता दें इस प्रकार का वर्चुअल खुलासा प्रदेश स्तर में पहली बार किया गया…….

    खास बात…..

    …..500 cctv camera को बिलासपुर पुलिस ने अवलोकन किया, कड़ी से कड़ी जोड़ी गई.

    छ. ग़., मध्य प्रदेश .एवं उ. प्र. के रास्तो के cctv कैमरा का अवलोकन.

    सरकंडा पुलिस व साइबर सेल द्वारा लगातार तीन दिन 24*7 hrs निरंतर निगाह रखा गया.

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    स्काई हॉस्पिटल सरकंडा बिलासपुर के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी सूर्या विहार रोड बिलासपुर का दिनांक 19 सितंबर 21 की शाम करीब 4-5 बजे अपने फोर्ड फिगो कार क्रमांक सीजी 10 AJ 1606 में बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट हॉस्पिटल स्टाफ राकेश गर्ग द्वारा सरकंडा थाना में दर्ज़ कराई गई. रात्रि करीब 7:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल के कार में आकर उनके चेक बुक को अस्पताल के स्टाफ से मांग के ले गया. तथा प्रदीप अग्रवाल वापस नहीं आए और उनका मोबाइल भी बंद हो गया. सूचना पर थाना सरकंडा में गुम इंसान क्रमांक 175/ 21 कायम कर जांच पर लिया गया थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया को दी गई.वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल थाना प्रभारी को स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र गुम इंसान की पता तलाश करने के संबंध में निर्देश दिया. थाना सरकंडा एवं साइबर सेल की अधिकारियों की अलग अलग टीम तैयार कर पता तलाश में लगाया गया , पता तलाश के दौरान टीम द्वारा अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया. अस्पताल के 30 अधिकारी कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ किया गया तथा गुम इंसान के व्यवसाय से संबंधित पूर्व लेनदेन संबंधी विवाद की जानकारी हासिल की गई,जिसमें पूर्व में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शैलेंद्र मसीह,डॉक्टर मोहम्मद आरिफ एवं टेक्नीशियन फिरोज खान के द्वारा प्रदीप अग्रवाल के साथ पैसे की लेनदेन की बात पर विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई. मोहम्मद आरिफ एवं फिरोज खान को मूलतः मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा तत्काल एक टीम संभावित स्थल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश रवाना किया गया जो मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर सभी पांच आरोपी शैलेंद्र मशीह , मोहम्मद आरिफ, फिरोज, रिजवान ,एवं एक अन्य ड्राइवर आरिफ को मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ली गई है जिन्हें ट्रांजिट रिमांड लेकर विधिवत बिलासपुर लाया जाना है..... इसका खुलासा आज बिलासा गुड़ी बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया यहां यह भी बता दें इस प्रकार का वर्चुअल खुलासा प्रदेश स्तर में पहली बार किया गया....... खास बात..... .....500 cctv camera को बिलासपुर पुलिस ने अवलोकन किया, कड़ी से कड़ी जोड़ी गई. छ. ग़., मध्य प्रदेश .एवं उ. प्र. के रास्तो के cctv कैमरा का अवलोकन. सरकंडा पुलिस व साइबर सेल द्वारा लगातार तीन दिन 24*7 hrs निरंतर निगाह रखा गया.