बिलासपुर 24 सितंबर 2021।बिलासपुर आज हम आपको ऐसे होनहार आबकारी अधिकारी के बारे मे बताने जा रहे है जो दूसरे के क्षेत्र में जाकर शराब पकड़ने में माहिर है पर इनके खुदके एरिये में धड़ल्ले से शराब की खरीदी बिक्री हो रही है, और जनाब कुम्भकरणी नींद में सो रहें है। जी है हम बात कर रहें है बिलासपुर जिले के आबकारी उपनिरीक्षक आशीष सिंह की जो अपनी काबिलियत दूसरे के क्षेत्र में दिखाते है और इनके खुद के क्षेत्र में पुलिस एमपी के शराब का जखीरा पकड़ लेती है। आपको बता दें उपनिरीक्षक आशीष सिंह बिल्हा क्षेत्र के एरिया इंस्पेक्टर है पर इनके कांधे शायद ये ज़िम्मेदारी उठा पाने में नाकाम साबित हो रहें है। बताया जा रहा है कि साहब के क्षेत्र से चकरभाठा पुलिस ने करीब 55 पेटी एमपी की शराब पकड़ी है। और साहब को इसकी भनक तक नही लगी कि उनके क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है कुल मिलाकर उपनिरीक्षक आशीष सिंह ऐसी केबिन में बैठ कर सिर्फ कुर्सी तोड़ने का काम कर रहें है और मुफ्त की तंखा ले रहे है। सूत्रों की माने तो साहब चखना सेंटरो से भी उगाही करने से पीछे नही हटते है। बताया तो यह भी जाता है कि बिल्हा क्षेत्र में स्थित ढाबा में भी बेखौफ जमकर जाम छल कई जा रही है पर शायद एरिया इंस्पेक्टर आशीष सिंह के हाँथ बंधे है क्योंकि यहाँ से भी उन्हें हर महीने मोटी रकम पहुंचाई जाती है। मतलब इनकी चारो उंगीलिया घी मे और सर कढ़ाई में है। ऐसा नही है की इनके कारनामे किसी को पता नही है। पर किसी मे हिमाकत भी नही है की इन्हें कोई कुछ बोल सके, क्योंकि साहब का बड़े बड़े लोगो के साथ उठना बैठना है। तभी तो ये अपना ट्रांसफर भी रुकवा लेते है। साहब का ट्रंसफर राजनांदगांव हो गया था पर उपनिरीक्षक आशीष सिंह मलाईदार जिला कंहा छोड़ पाते और आखिरकार वे अपना तबादला लिया, बहरहाल जब आबकारी विभाग को ऐसे नकारा उपनिरीक्षक को बैठे बिठाए तनख्वाह देने में कोई दिक्कत नही तो इसमें हम भी क्या कर सकते है। पर सवाल तो उठेगा ही कि ऐसे अधिकारियों के ऊपर कोई कार्यवाही क्यो नही होती क्यो विभाग के उच्च अधिकारी ऐसे अफसरों को शह देते है। जिनके कारण विभाग के दमन में दाग लगता है। जबकि अगर किसी थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग शराब पकड़ता है तो वहां के थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही होती है। पर उपनिरीक्षक आशीष सिंह के क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी संख्या में शराब जप्त की है वो भी एमपी की, पर क्या आशीष सिंह के ऊपर कार्यवाही होगी?
Trending Now