बिलासपुर 22 सितंबर 2021। बिलासपुर में कांग्रेस नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस के करीबी प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआर के मामले ने तूल पकड़ लिया है।विवादों के बीच हमेशा घिरे रहने वाले शहर विधायक शैलेश पांडेय कार्यवाही के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं।उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कार्यवाही को राजनीतिक व दुर्भावनापूर्ण बताया है ,दरअसल, मामले ने आज तब तूल पकड़ा जब प्रदेश कांग्रेस के सचिव व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी रहने वाले पंकज सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया, एफआईआर की जानकारी मिलते ही शहर विधायक व मंत्री समर्थक बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंच गए,यहां समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया,इस बीच शहर विधायक शैलेश पांडे भी खुद कांग्रेस नेता पंकज सिंह को साथ लेकर गिरफ्तारी देने थाने पहुंच गए, थाने में विधायक व कांग्रेस नेता की मौजूदगी से थाने का माहौल गहमागहमी वाला हो गया था। समर्थक पुलिस कार्यवाही को लेकर नारेबाजी करने लगे, इस दौरान विधायक ने कार्यवाही के आधार को पुलिस से सवाल जवाब किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता पर पुलिस की कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण है।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का समर्थक व करीबी होने के कारण उन्हें टारगेट किया जा रहा है। पहले गरीबों को चावल देने के मामले में उन पर एफआईआर दर्ज किया गया।अब एक जरूरतमंद मरीज की मदद करने पर कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बिना जांच के दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही की है। जिस पर पुलिस खुद कह रही है उन्हे ऊपर का दबाव है।इधर कांग्रेस नेता पंकज सिंह का कहना है, उन पर बदले की राजनीति की जा रही है। वे लोगों के मदद के लिए काम करते रहेंगे, इधर पुलिस का कहना है कि, सिम्स में कार्यरत कर्मचारी तुलाचंद तांडे की रिपोर्ट पर धारा 353 और 186 के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है। जिस पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आप को बता दे कि पूरा मामला यह है कि शनिवार को मसानगंज निवासी चूट्टू अवस्थी के बड़े भाई रवि शंकर अवस्थी के सर पर चोट लगी थी,जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था।जब डॉक्टर ने उन्हें एम.आर.आई. करने के लिखा तब टेक्नीशियन तुलाराम तांडे ने परिवारजनो को काफी इंतजार कराया,जिससे अवस्थी परिवार गुस्से में आ गया और अपने परिचित कांग्रेस नेता पंकज सिंह को मोबाईल फोन पर फोन कर सिम्स बुला लिया।सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेता पंकज सिंह ने टेक्नीशियन तुलाराम तांडे को बाहर ले जाकर उसके साथ मारपीट की,जिससे नाराज होकर सिम्स के सभी टेक्नीशियनो ने घटना के दूसरे दिन से काम बंद कर दिया।सिम्स कर्मचारी तुलाराम तांडे ने पहले तो इस घटना की शिकायत प्रबंधन से की उसके बाद इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में भी अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज करा दी।
यह पूरा मामला शनिवार की रात का है।और सिम्स कर्मचारी के द्वारा दूसरे दिन थाने में शिकायत की गई थी,पर पुलिस कल रात मंगलवार को सिम्स पहुच मामले की विवेचना करती नजर आई जिसके बाद रात करीब 12 से 1 बजे के बीच कांग्रेस नेता पंकज सिंह के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा व मारपीट संबधी धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
जिसके बाद आज कांग्रेसी नेता पंकज सिंह अपने साथ शहर विधायक शैलेश पांडेय को लेकर सिटी कोतवाली थाने अपने समर्थकों के साथ अपनी गिरफ्तारी देने पहुच गए,और दूसरी ओर अब तक उन्होंने इस मामले में गिरफ्तारी नही दी है।
*पुलिस अधिकारियों का नही उठा फोन*
कांग्रेसी नेता पंकज सिंह के ऊपर अपराध दर्ज होने की सूचना जब मीडिया को मिली तो मीडिया के द्वारा पुलिस विभाग से जानकारी लेने के लिए जब मीडिया के द्वारा बिलासपुर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर),नगर पुलिस अधीक्षक सीटी कोतवाली व सीटी कोतवाली प्रभारी को फोन के माध्यम से इस मामले की जानकारी लेने लिए फोन लगया गया तो कुछ अधिकारियों का सरकारी नंबर या तो बंद मिला और जिनका नंबर चालू था तो उन्होंने ने फोन उठाया ही नही। इससे साफ जाहिर ये होता है कि बिलासपुर पुलिस निष्पक्ष नही दवाब में काम करती है।