बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अचानक प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने थोड़े समय के लिए छत्तीसगढ़ भवन पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा की.. धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि.. भाजपा भी यह मानती है कि उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं और धर्मांतरण भी सबसे ज्यादा हुआ है.. लेकिन चुनाव में कोई मुद्दा नहीं होने की वजह से अब वह धर्मांतरण को मुद्दा बनाकर चुनाव में लड़ रहे हैं जबकि जीएसटी से लेकर नोटबंदी तक के मामलों पर भाजपा के लोग कुछ भी बोलने से इंकार कर देते हैं.. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो-तीन योजनाओं की शुरुआत हुई है जो कि अपने आप में पूरे देश में अलग योजना हैं.. ग्राम पंचायतों से लेकर वार्डों जो मितान क्लब की शुरुआत की जा रही है जिसमें ढाई हजार की जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों और वार्डों में एक राजीव मितान क्लब खोला जाएगा.. जिस क्षेत्र की जनसंख्या 5 हजार होगी.. वहां पर दो क्लब खोले जाएंगे जिसमें 15 साल से लेकर 40 साल के लोगों को सदस्य बनाया जाएगा.. इसके अलावा प्रदेश में भूमिहीन श्रमिकों के लिए योजना लाई गई है जिसके तहत 6 हजार रुपए सालाना भूमिहीन श्रमिकों को दिए जाएंगे जिसमें पौनी पसारी भी शामिल होगा.. आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए भी सरकार ने नई योजना निकाली है जिसके तहत 11वीं में प्रवेश करते ही छात्रों को आईटीआई की शिक्षा दी जाएगी जिससे 12वीं पास होते ही उन्हें पास आईटीआई की भी डिग्री मिल सकेगी….
Trending Now