बिलासपुर….मेमोरियल अपार्टमेंट परिवार के सदस्यो ने रविन्द्र सिंह जी का फुल माला के साथ स्वागत किया। वही पुरा अपार्टमेंट के सदस्य योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संकल्प लिए ।
क्रार्यक्रम बाद नगर निगम के सम्मानित पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर जी के द्वारा भगवान गणेश व विश्वकर्मा जी के आरती कर पुजा किया गया । इसके बाद सभी श्रद्धालु जनो को भोग वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रुप से श्रीमति मंजु बाला नायङु जी कालोनी के अध्यक्ष यशवंत नायङु विनय तिवारी गोलु नायङु विशित मिश्रा अंशु नायङु सुभाष अग्रवाल शैलेश गुप्ता प्रदीप शर्मा ओम प्रकाश शर्मा सगीत मोईत्रा राकेश केशरीय मुकेश दुबे आदि उपस्थित थे।
Trending Now