बिलासपुर जिले में विगत दिनों से हो रही लगातार बारिश से अरपा नदी पूरी तरह से भर चुकी है अरपा नदी के दोनों तट में बसे लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसको गंभीरता में लेते हुए समाजसेवी सूरज कौशिक और छोटू शर्मा के नेतृत्व में खाना एवं रहने की व्यवस्था की गई है जिसमे मुख्य रूप भिमेंद गौतम ,राजा शर्मा , राहुल राजपूत ,लकी कश्यप अहम भूमिका थी ।।
बाढ़ से लगभग 200 परिवारों का जीनव पूरी तरह से व्यर्थ हो चुकी है और दूसरी ओर प्रशसन किसी भी तरह सक्रिय दिखाई नहीं दिख रहे है प्रशसन की घोर लापरवाही सामने आयी । अरपा नदी बिलासपुर शहर के बीच से गुजरती है जिसमे दोनो तटो के किनारे बसे लोगो को भारी नुकसान हुआ है।।
Trending Now