मामला कुछ इस प्रकार है सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में रहने वाले राजू सारथी पिता जोहन सारथी उम्र 28 साल जाति सतनामी जो कि एन एस कंस्ट्रक्शन मैं लगभग 4 वर्षों से सुपरवाइजर की नौकरी कर रहा था लगभग 2 वर्ष पूर्व कंस्ट्रक्शन का काम देखने राजू सारथी का देवरीखुर्द जाना हुआ इस दौरान राजू की मुलाकात सत्यानंद नामक व्यक्ति से हुई जो कि बाद में गहरी दोस्ती में बदल गई जनवरी 19.मे सत्यानंद ने प्रार्थी को शिक्षा कर्मी की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और प्रार्थी से ₹3 लाख 50 हजार रुपये ले लिए प्रार्थी ने इस पैसे को बड़ी मुश्किल से जुगाड़ कर सत्यानंद को दिया लेकिन 2019 के बाद 2021हो गया सत्यानंद ने प्रार्थी की नौकरी नहीं लगवाई और ना ही प्रार्थी का पैसा वापस किया गया इतना ही नहीं पार्थी राजू सारथी का फोन तक रिसीव नहीं किया गया बहुत कोशिश के बाद जब फोन पर बात हुई तब तब प्रार्थी को सत्यानंद द्वारा यह कर टाला गया कि तुम्हारे पैसे आज कल परसो में मैं दे दूंगा लेकिन आज तक उनका पैसा वापस नहीं किया गया और ना ही नौकरी लगवाई गई तब प्रार्थी द्वारा दबाव बनाने पर जनवरी 2021 मे सत्यानंद सिंह ने राहुल सिंह के हाथ से पीएनबी बैंक लोरमी शाखा का 3 लाख 50 हजार का चेक भिजवाया इसके साथ यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरी रकम नगद मैं आपको लौटा दूंगा लेकिन आज दिनांक तक उसने प्रार्थी को रकम का कुछ हिस्सा भी नहीं लौटाया इसके बाद दिनांक 10.9. 2021 को रात्रि 9:30 पर सत्यानंद ने अपने मोबाइल नंबर से प्रार्थी को फोन किया प्रार्थी द्वारा पैसा वापस मांगने पर सत्यानंद द्वारा प्रार्थी को जातिगत गाली दी गई और अपशब्द का प्रयोग करते हुए चमार एवं नीच शब्द से उद्बोधन करते हुए प्रार्थी को यह कहा गया कि तुम्हारा पैसा कभी जिंदगी में मैं नहीं लौटाऊंगा तुम्हे जो करना है कर लो जितनी ताकत लगानी है लगा लो तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मेरी ऊंचे लोगों से पहुंच है मुझे ज्यादा फोन करोगे तो मैं तुम्हें बिलासपुर में अंदर करवा दूंगा और जिंदगी भर जेल में सड़वा दूंगा इस प्रकार की बात सुनकर प्रार्थी सहमा और डर गया चुकी प्रार्थी एक गरीब हरिजन परिवार का लड़का है जिसने नौकरी पाने की आस में सत्यानंद जैसे फ्रॉड व्यक्ति के झांसे में आकर लोगों से कर्जा लेकर ₹350000 सत्यानंद को दे दिए अब प्रार्थी के हाथों में ना तो नौकरी है और ना ही उसके दिए हुए पैसे उसके पास बचा है तो सिर्फ सत्यानंद की धमकी और सत्यानंद के द्वारा दी गई जातीगत गाली गलोच जिस से प्रार्थी क्षुब्ध है और अपने आप को एक थका हुआ एवं समाज से गिरा हुआ महसूस कर रहा है फिलहाल प्रार्थी ने अ ज.ज.क थाने मे आवेदन देकर थाना प्रभारी से गुहार लगाई है की उसके आवेदन पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर आरोपी को पकड़कर न्याय दिलवाया जाए…. थाना प्रभारी ने भी आश्वासन देते हुए इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए अपराधी को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने एवं उसे बिलासपुर लाने की बात कही..मज़ेदार बात ये है की आरोपी सत्यानंद के ऊपर पहले से ही सिविल लाइन थाने में कई प्रकरण में मामला दर्ज है अब देखना यह है क्या अपराधि कब तक पुलिस की गिरफ्त में आता है..
Trending Now