बिलासपुर.श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी के सानिध्य में मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 19 सितंबर को विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं परीक्षण शिविर का आयोजन के संदर्भ में चर्चा की गई इस शिविर का लाभ गरीब से गरीब तबके के वर्ग को मिले इस बारे में कार्य योजना बनाई गई क्योंकि इस शिविर में मुंबई के विशेषज्ञ 10 चिकित्सको का दल प्रमुख रूप से आ रहे है एवं इनके साथ बिलासपुर तथा रायपुर के चिकित्सकों का भी सहयोग रहेगा .इस शिविर में गंभीर एवं लम्बी अवधि से बिमारियों से ग्रसित मरिजो का परीक्षण कर परामर्श दिया जाएगा .पंजीयन समय प्रातः 7:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जावेगा, तथा 9:00 बजे से शिविर प्रारंभ कर शाम 4:00 बजे सम्पन्न होगा .धर्म नगरी चकरभाटा के लिए ऐसा अवसर प्रथम बार आया है इतनी विशाल शिवीर के आयोजन में एक ही स्थान मे मुंबई के विशेशज्ञ चिकित्सको का दल अपनी सेवाए देंगे.इसलिए अधिक से अधिक लोग पहुंचकर शिविर का लाभ लें संतलाल साई जी के मार्गदर्शन में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति चकरभाटा, बिलासपुर ,भाटापारा, रायपुर, दुर्ग के सभी पदाधिकारी सेवादारी शिविर को सफल बनाने में लगे हुए हैं
Trending Now