More

    *कोरमी ग्राम के बलवा तथा हत्या के प्रकरण में सिरगिट्टी पुलिस ने फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार*

    घटना कारित कर तेलंगाना होते हुए पुणे भागकर छिपे थे आरोपीप हचान छिपाने के लिए कामसेत के गुलाब गार्डन में मजदूरी करने लगे थे मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु 3 टीम बनाई गई सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्य भी आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक रहे..

    *गिफ्तार आरोपी* 1.जितेंद्र भार्गव पिता कैलाश भार्गव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोरमी थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर

    2.राजकुमार धुरी पिता दीनदयाल धुरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोरमी

    3.विशाल बंजारे पिता जीतू बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोरमी

    *विवरण*–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम कोरमी में दिनांक 30.08.2021 को बलवा हुआ था प्रकरण में प्रार्थी अमन यादव पिता सन्त यादव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 457/21 कायम किया गया। जिसमे एक आहत उमेश यादव को अधिक चोट आई थी जिसकी इलाज दौरान रायपुर में मृत्यु हो गयी थी प्रकरण में सिरगिट्टी पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था परंतु 3 अन्य आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री दीपक कुमार झा द्वारा सिरगिट्टी पुलिस व तकनीकी शाखा की तीन सयुंक्त टीम बनाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया उक्त टीम का सतत मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू द्वारा सतत मार्गदर्शन दिया जा रहा था।आरोपियों की पता साजी हेतु एक टीम बिलासपुर के सरहदी जिलों तथा आरोपियों के छिपे होने के संभावित जगहों पर पता साजी कर रही थी। एक टीम लोकल स्तर पर आसूचना एकत्र कर रही थी व एक टीम तकनीकी साक्ष्य व विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रहित थी। इस दौरान सिरगिट्टी पुलिस को अहम सूचना मिली कि आरोपीगण घटना के पश्चात दीगर राज्य भाग चुके हैं इस सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस व तकनीकी शाखा ने कार्य करते हुए आरोपियों के छिपे हुए होने के संभावित स्थान को पता लगाया जहां आरोपीगण घटना कारित करने पश्चात तेलंगाना होते हुए पुणे भाग गए थे जो पहचान छिपाने और अपने खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से पुणे में कामसेत नामक स्थान पर एक गुलाब गार्डन में मजदूरी करने लगे थे जहां पुलिस की 05 सदस्यीय टीम ने घेराबंदी कर फरार तीनो आरोपियों को हिरासत में लिया पूछताछ पर ये लोग बताए कि घटना दिनांक को सामान्य वाद विवाद बड़े झगड़े में तब्दील हो गया था और ये लोग लाठी डंडे से हमला किये बाद में भीड़ होने पर तथा डायल 112 को फोन कर दिए जाने पर ये लोग मौके से फरार हो गए। मामले के समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।पुलिस द्वारा आगे भी अराजक तत्वों के विरूध्द कार्यवाही जारी रहेगी
    सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया,जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक मिथलेश सोनी,अफाक खान,बोधुराम कुम्हार, रंजीत खलखो,धनराज कुम्भकार,कमलेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    घटना कारित कर तेलंगाना होते हुए पुणे भागकर छिपे थे आरोपीप हचान छिपाने के लिए कामसेत के गुलाब गार्डन में मजदूरी करने लगे थे मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु 3 टीम बनाई गई सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्य भी आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक रहे.. *गिफ्तार आरोपी* 1.जितेंद्र भार्गव पिता कैलाश भार्गव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोरमी थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर 2.राजकुमार धुरी पिता दीनदयाल धुरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोरमी 3.विशाल बंजारे पिता जीतू बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोरमी *विवरण*--मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम कोरमी में दिनांक 30.08.2021 को बलवा हुआ था प्रकरण में प्रार्थी अमन यादव पिता सन्त यादव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 457/21 कायम किया गया। जिसमे एक आहत उमेश यादव को अधिक चोट आई थी जिसकी इलाज दौरान रायपुर में मृत्यु हो गयी थी प्रकरण में सिरगिट्टी पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था परंतु 3 अन्य आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री दीपक कुमार झा द्वारा सिरगिट्टी पुलिस व तकनीकी शाखा की तीन सयुंक्त टीम बनाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया उक्त टीम का सतत मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू द्वारा सतत मार्गदर्शन दिया जा रहा था।आरोपियों की पता साजी हेतु एक टीम बिलासपुर के सरहदी जिलों तथा आरोपियों के छिपे होने के संभावित जगहों पर पता साजी कर रही थी। एक टीम लोकल स्तर पर आसूचना एकत्र कर रही थी व एक टीम तकनीकी साक्ष्य व विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रहित थी। इस दौरान सिरगिट्टी पुलिस को अहम सूचना मिली कि आरोपीगण घटना के पश्चात दीगर राज्य भाग चुके हैं इस सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस व तकनीकी शाखा ने कार्य करते हुए आरोपियों के छिपे हुए होने के संभावित स्थान को पता लगाया जहां आरोपीगण घटना कारित करने पश्चात तेलंगाना होते हुए पुणे भाग गए थे जो पहचान छिपाने और अपने खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से पुणे में कामसेत नामक स्थान पर एक गुलाब गार्डन में मजदूरी करने लगे थे जहां पुलिस की 05 सदस्यीय टीम ने घेराबंदी कर फरार तीनो आरोपियों को हिरासत में लिया पूछताछ पर ये लोग बताए कि घटना दिनांक को सामान्य वाद विवाद बड़े झगड़े में तब्दील हो गया था और ये लोग लाठी डंडे से हमला किये बाद में भीड़ होने पर तथा डायल 112 को फोन कर दिए जाने पर ये लोग मौके से फरार हो गए। मामले के समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।पुलिस द्वारा आगे भी अराजक तत्वों के विरूध्द कार्यवाही जारी रहेगी सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया,जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक मिथलेश सोनी,अफाक खान,बोधुराम कुम्हार, रंजीत खलखो,धनराज कुम्भकार,कमलेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा