बिलासपुर रिपोर्टर राकेश खरे
बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के एक अधिकारी वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता एस के साहू के खिलाफ में लिखित शिकायत हुआ है कि उनके द्वारा अपने कर्मचारियों को दवाब पूर्वक निजी कार्य कराया जाता है और नही करने पर डराया धमकाया जाता है।
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एस के साहू को चांपा से आये कुछ महीने हुआ है, जबसे बिलासपुर आये है आये दिन कर्मचारीयों को परेशान करते रहते हैं। उनका पिछला कार्यकाल देखे तो जब रायगढ़ में पदस्थ थे तब उनके द्वारा दातों से एक कर्मचारी को काट दिया गया था जिसका कर्मचारी द्वारा रेलवे में आऱ पी एफ थाना में एफ.आई.आर. भी किया गया था तब अधिकारी द्वारा लिखित में माफी मांग कर राजीनामा किया था।
चांपा में भी यही हरकत थी कि वहाँ के कर्मचारी को मजबूर किया वी.आर लेने के लिए, कोरबा में भी अधिकारी द्वारा अपने से छोटे कर्मचारियों से आये दिन लड़ाई – झागडा करते रहते थे और अब बिलासपुर में भी आये दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं। तथा अपने से नीचे वाले कर्मचारियों को बल पूर्वक कहता है कि उनके दोस्त के घर जाकर काम करे जो कि उनके दोस्त का घर 15 किलोमीटर दूर है गीतांजलि ग्रीन सिटी SECL के पास है।
उक्त रेल्वे अधिकारी द्वारा बिलासपुर पहुँचते ही 55 लाख का घर लिया गया जो की गायत्री परिसर में स्थित है जो कि लाल खदान ओवर ब्रिज के पास है, कर्मचारियों को दबाव पूर्वक अपने घर पर काम करवाने को भेजते है मना करने पर कर्मचारियों को धमकाया जाता है कहते है जाना ही पड़ेगा और कहते है की जिस अधिकारी से शिकायत करना है कर लो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
हालात यही रहा तो भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी या घटना होने से कोई इनकार नहीं किया जा सकता है, यहाँ तक कि कर्मचारियों में भय और डर की स्थिति ऑफिस में बनी रहती है।