बिलासपुर 7 सितंबर 2021।बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर व पुलिस अधीक्षक दीपक झा तथा आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन पर अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री व खरीदी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है।जिस पर सोमवार को आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सोनबंधा में आरोपी लोचन खांडे पिता महेत्तरा खांडे उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम सोनबंधा के यहाँ अवैध कच्ची महुआ शराब का भंडारण कर बिक्री की जाती है।जिस बात को उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय,एसडीओपी आशीष अरोरा व तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही की गई।जिस रेड कार्यवाही पर आबकारी व पुलिस की टीम को मौके पर एक हजार किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपी लोचन खांडे के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) च के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही से अवैध कच्ची महुआ शराब खरीदी, बिक्री भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी आशीष अरोरा,थाना प्रभारी तखतपुर मोहन भारद्वाज, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय व स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।