5 सितंबर 2021 शिक्षक दिवस के अवसर पर होटल शिवा इंटरनेशनल सीएमडी चौक बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कोशिश कलम की मंच के द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित कैबिनेट मंत्री दर्जा के द्वारा किया गय जिसमें श्री सुमित सिंह बसून द्वारा लिखित kallu & Allu
डॉ आनंद कश्यप द्वारा लिखित गांधी चौक संघर्ष समर्पण एवं सफलता की कहानी
श्री चंदन भट्टाचार्य जी द्वारा लिखित Tides & Ebbs of My Mind
श्रीमती मिताली सरकार द्वारा लिखित The Calcutta Chromosome & The Hungry Tide
माननीय मुख्य अतिथि जी ने कहा पुस्तक और जीवन का अटूट संबंध है पुस्तक ज्ञान का सागर है और हमें पुस्तकीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है एवं श्री सुमित सिंह द्वारा अपने पुस्तक कालू एंड आलू के बारे में बताया गया कि यह दो दोस्तों की कहानी है और बच्चों के लिए बहुत ही इंस्पिरेशन का काम करेगा
माननीय मुख्य अतिथि एवं डिवाइन कैरियर एजुकेशन कंसलटेंसी बिलासपुर के सह संस्थापक श्रीमती लक्ष्मी वैष्णव एवं श्री कृष्णा चंद्रा के द्वारा जरूरतमंद छात्रों को स्टेशनरी एवं बैग वितरित किया गया
Trending Now