बिलासपुर–सेंट जेवियर्स विद्यालय सरकंडा में शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में उप निर्देशक श्री सामंत राय ,वार्ड पार्षद श्री विजय ताम्रकार,वार्ड पार्षद राजेश दूसेजा
एवं नगर निरीक्षक सिविल लाइन थाना श्री शनिप रात्रे, विद्यालय के समस्त गणमान्य सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिक्षक दिवस में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई । अतिथियों को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया । छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । उप प्रबंधक श्री सामंत राय ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए व्यवहारिक जीवन जीने की सीख दी ,उन्होंने बताया कि जीवन का प्रतिक्षण सीखने योग्य है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को सदैव सीखने के लिए अग्रसर होना चाहिए । नगर निरीक्षक सिविल लाइन श्री शनिप रात्रे ने गुरु का महत्व बताया कि गुरु राष्ट्र का निर्माता है । पार्षद श्री दुसेजा ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । पार्षद श्री ताम्रकार ने “गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय’ को समझाते हुए जीवन एवं समाज में गुरु के महत्व को समझाया । प्रधानाचार्य श्री हुजैफा दाहोदावाला ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज में शिक्षकों के बलिदान एवं उनके महत्व को समझाया ।अंत में बच्चों द्वारा केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया गया । विद्यालय में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का विशेष ध्यान रखा गया ।
Trending Now