बिलासपुर। स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड संत कबीरदास नगर वार्ड क्रमांक 11 बनने की दिशा में है। पार्षद रवि साहू के प्रयास से वार्ड क्रमांक 11 में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बिलासपुर नगर निगम का पहला बार्ड है जहाँ 50 सीसीटीवी कैमरे लगे है। बन्नाक चौक से लेकर तारबहार फाटक मुख्य मार्ग व बिजली आफिस से लेकर नया पारा संतोषी मंदिर चौक तक पूरा वार्ड अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रवि साहू ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगवाने में लगभग पांच लाख रुपये खर्च हुआ है जो पार्षद द्वारा व्यक्तिगत निधि प्रश्नल खर्च से किया गया है। रवि साहू ने बताया कि अब पूरे वार्ड की निगरानी कैमरे में रहेगी। कोई भी अराजक व्यक्ति इसके नजर से बच नही पायेगा। इससे पुलिस को भी काफी सहायता मिलेगी।वही वार्ड क्रमांक 11 में 10 बाथरूम और जिम का सामान पार्षद निधि से दिया गया है साथ ही 70 गुमास्ता लाइसेंस को पार्षद रवि साहू ने अपने व्यक्तिगत खर्च से बनवाया है। पार्षद ने सीता विहार गार्डन में बच्चों के लिए झूला, स्लाइडिंग सहित बैठने की व्यवस्था किया है। संत कबीरदास नगर के रहवासियों ने खुशी जाहिर किया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से रवि साहू पार्षद बने है वार्ड में साफ सफाई यहां की व्यस्था ठीक है।
Trending Now