रायपुर/ 3 सितंबर 2021। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा देश भर के प्रवक्ताओं की नियुक्ति जारी की गई है जिसमे छत्तीसगढ़ से दो राष्ट्रीय प्रवक्ता और पांच प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किये गए हैं,
नगर पालिका निगम रायपुर के जोन क्रमांक- 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा(बंटी) के द्वारा आज जोन कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ताद्वय संजीव शुक्ला, सुबोध हरितवाल प्रदेश प्रवक्ता अंशुल मिश्रा एवं राहुल कर को सम्मानित किया गया।
मीडिया से बात करते हुए बंटी होरा ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी प्रवक्ताओं की सूची में छत्तीसगढ़ का ख़ासा प्रतिनिधित्व रहा है जो दर्शाता है कि केंद्रीय राजनीति में छत्तीसगढ़ अपनी भूमिका सुदृण कर रहा है, मैं अपने तमाम प्रवक्ता साथियों को इस हेतु से बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।