More

    *प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पूरदेश्वरी देवी के कांग्रेस विरोधी कथन की घोर निंदा की*

               बिलासपुर -प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने कहा की भाजपा के छत्तीसगढ प्रभारी ङी पुरदेव्श्ररी देवी का कथन भाजपा कार्यकर्ता पिछे मुङ कर थुकेगे तो छत्तीसगढ के मंत्री मंण्ङल बह जायेगे। यैसे स्तरहीन कथन का जितनी भी निंदा कि जाए कम है। यैसे बोल भाजपा कि संस्कृती हो सकती है ।
    छत्तीसगढ के भोले भाले आदिवासी किसान व महिलाओ की अपनी भाषा व संस्कृति मे यैसे भाषा का न कभी समावेश रहा है । न ही यैसे भाषा को कभी छत्तीसगढ वासी पसंद करते है।
    छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने कहा की प्रभारी महोदया बस्तर क्षेत्र के चिंतन शिविर मे यैसे अपशब्द का प्रयोग कर आखिर प्रदेश मे क्या संदेश देना चाहती है। भुपेश सरकार के छत्तीसगढ वासीयो के प्रति प्रेम संस्कृति व विकास को देखते हुए भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नही बचा है।
    इसी लिए तीन दिन के चिंतन शिविर मे भाजपईयो के स्तरहीन बोल अब मुॅह से निकलने लगा है।
    प्रदेश के मुखिया किसान पुत्र भुपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बनते ही पहले दिन से ही किसान गांव गरीब व आदिवासियो के हित के लिए कार्य कर रहे है। वनांचल क्षेत्र मे अधिक से अधिक उत्पादित वस्तुओ को सरकार द्वारा क्रय करने से लेकर तेदुपत्ता कार्य मे शामिल श्रमिको के आय मे वृद्धी जमीन वापसी वन अधिकार के साथ ही तृतीय चतुर्थ श्रेणी मे सिधी भर्ती के माध्यम से वनांचल श्रेत्र को विकसीत करने का काम किये है। वही ग्रामीण क्षेत्र के किसान मजबूत हो इसके लिए नरवा गरवा घुरवा बारी व गोधन न्याय योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना एंव प्रदेश के छाॅत्र व युवाओ के लिए नये सैकङो विद्यालय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय सौगात मे दिये। इससे आज भाजपाई बौखलाहट मे ब्यान बाजी कर रहे है ।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

               बिलासपुर -प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह जी ने कहा की भाजपा के छत्तीसगढ प्रभारी ङी पुरदेव्श्ररी देवी का कथन भाजपा कार्यकर्ता पिछे मुङ कर थुकेगे तो छत्तीसगढ के मंत्री मंण्ङल बह जायेगे। यैसे स्तरहीन कथन का जितनी भी निंदा कि जाए कम है। यैसे बोल भाजपा कि संस्कृती हो सकती है । छत्तीसगढ के भोले भाले आदिवासी किसान व महिलाओ की अपनी भाषा व संस्कृति मे यैसे भाषा का न कभी समावेश रहा है । न ही यैसे भाषा को कभी छत्तीसगढ वासी पसंद करते है। छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने कहा की प्रभारी महोदया बस्तर क्षेत्र के चिंतन शिविर मे यैसे अपशब्द का प्रयोग कर आखिर प्रदेश मे क्या संदेश देना चाहती है। भुपेश सरकार के छत्तीसगढ वासीयो के प्रति प्रेम संस्कृति व विकास को देखते हुए भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नही बचा है। इसी लिए तीन दिन के चिंतन शिविर मे भाजपईयो के स्तरहीन बोल अब मुॅह से निकलने लगा है। प्रदेश के मुखिया किसान पुत्र भुपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बनते ही पहले दिन से ही किसान गांव गरीब व आदिवासियो के हित के लिए कार्य कर रहे है। वनांचल क्षेत्र मे अधिक से अधिक उत्पादित वस्तुओ को सरकार द्वारा क्रय करने से लेकर तेदुपत्ता कार्य मे शामिल श्रमिको के आय मे वृद्धी जमीन वापसी वन अधिकार के साथ ही तृतीय चतुर्थ श्रेणी मे सिधी भर्ती के माध्यम से वनांचल श्रेत्र को विकसीत करने का काम किये है। वही ग्रामीण क्षेत्र के किसान मजबूत हो इसके लिए नरवा गरवा घुरवा बारी व गोधन न्याय योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना एंव प्रदेश के छाॅत्र व युवाओ के लिए नये सैकङो विद्यालय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय सौगात मे दिये। इससे आज भाजपाई बौखलाहट मे ब्यान बाजी कर रहे है ।