वीना दूबे..संवादाता..दुर्ग..
NSUI छत्तीसगढ़ के प्रभारी *श्री विशाल चौधरी जी* के निर्देश एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष *श्री आकाश शर्मा जी* के आदेशानुसार 03 सितंबर 2021 को पूरे प्रदेशभर में जिले के समस्त भाजपा नेताओं के घर जाकर उन्हें थूक दान भेंट एवं छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को पहुंची ठेस के लिए भाजपा से माफी मंगवाना के तहत आज जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के मार्गदर्शन में शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व में बड़े डब्बो पर स्टीकर लगवाकर चौक-चौराहों पर लगवाएं।जिसके अनुसार
भारतीय जनता पार्टी के समस्त सांसद, विधायक,नगर पालिका नेताओं के घर पर थूकदान जैसे संगठन ने स्टीकर तैयार किया गया था जिसे शाम 5:30 बजे राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे के जल परिसर स्थित निवास, दुर्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, एवं महाराज चौक के पास ओझी मानसकिता रखने वाली भाजपा के नेताओं को थूकदान भेंट किये।
भाजपा के चिंतन शिविर से निकले थूक वाले विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है और इस मामले में भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश प्रभारी डी. पुरेन्द्रस्वरी की किर किरी होने लगी। मामले में रोष जताते हुए
*भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाजपा नेताओं के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के जनहितैषी सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा ढूंढने में असमर्थ रही और मुद्दे से हट कर तीन दिन के चिंतन शिविर में जब कोई निष्कर्ष नही निकला तो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए “थूक देने जैसे बयान प्रभारी ने जारी कर दिए।भाजपा ने साबित कर दिया कि ओछी मानसिकता के लोग भाजपा में ही हो सकते है।और यही नही विगत दिनों रायपुर में युवा मोर्चा के सदस्यों के द्वारा साई मंदिर की मूर्ति तोड़ कर शांत प्रदेश में धर्म के नाम पर लड़ाने की साजिश करने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करते है।
इन सभी मामलों पर चर्चा करते हुए दुर्ग NSUI के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा कहा कि प्रदेश में नफरत की राजनीति नही करने दी जाएगी और विवादित बयान देने वाली प्रदेश प्रभारी को छत्तीसगढ़ की जनता की ताकत दिखाई जाएगी।*
इस दौरान शहर उपाध्यक्ष रवि साहू,हरिश देवांगन,जय नारायण सेन,जिला संयोजक गोल्डी कोसरे,विकाश साहू,राज देवांगन,राहुल यादव, सोनू यादव,एवं एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*