बिलासपुर -01.09.2021-छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी से कोटा ब्लाक के योग प्रशिक्षक आज सौजन्य भेट कर सम्मान किये।
श्री सिंह जी से भेट कर शिक्षक दिवस पर योगकर्ता व शिक्षको के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे शामिल होने 5सितंबर को कोटा आगमन हेतु पत्र सौपे ।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अनिल श्रीवास जी दुर्गेश साहु जी रामनारायण तिवारी पवन साहु सतोष ङा रंजीत सिंह पवार रजक मुलचंद जयसवाल जीआदि उपस्थित थे।
Trending Now