दुर्ग -वीना दूबे 31.8.2021/विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (वीसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शर्मा के मार्गदर्शन में एक बैठक का आयोजन रायपुर स्थित होटल बेबीलोन इन में किया गया ! छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री प्रतिश शर्मा, करण शर्मा, संजय शर्मा, राजेश शर्मा, आनंद शर्मा अनिल चौबे जितेंद्र शर्मा ने बताया की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन एवम आगे विसीसी के कार्य को अमली जामा पहनाने हेतू सभी की उपस्थिति में दुर्ग के संजय चौबे को विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज छत्तीसगढ़ प्रांत का सलाहकार नियुक्त किया गया ! एवं उपाध्यक्ष के पद पर श्री संजय शर्मा ,सह सचिव पद पर श्री करण शर्मा , कोषाध्यक्ष श्री आनंद शर्मा जी ,आईटी सेल प्रभारी श्री योगेंद्र भारद्वाज, इसी तारतमय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की सम्पूर्ण प्रदेश में विप्र लोगों को एकत्रित कर उनका डाटा बेस तैयार कर एक समग्र वार्ता एवम चिंतन किया जाएगा एवम हर विप्र परिवार से एक युवा को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रैनिंग प्रोग्राम में भाग लेने को प्रेरित किया जायेगा ! आगे दीपक शर्मा ने कहा विप्र परिवार के संजय चौबे जो अन्य व्यापारिक एवम उधोग संगठनों से जुड़े है इनके अनुभवों का लाभ हम सभी को प्राप्त होगा ! विप्र अपनी आय को कैसे बढ़ाएं, सरकार द्वारा दी जा रही स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत्र ट्रैनिंग का लाभ युवाओं को कैसे मिलें ! सभी आत्मनिर्भर कैसे बनें इस पर संजय चौबे ने प्रकाश डाला एवम कार्यों की रूपरेखा समझाई ! मीटिंग में 18 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई छत्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देशभर से आने वाले विप्र फाउंडेशन के प्रमुख लोगों लोगों की उपस्थित के बारे में भी चर्चा किया गया उसके पश्चात विप्र
फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री सत्यनारायण जी शर्मा (ग्रामीण विधायक रायपुर ) से भी सौजन्य मुलाकात करके उनको मीटिंग की सारी जानकारी से अवगत कराया गया कार्यक्रम के अंत में प्रतिष शर्मा ने आए हुए विप्र परिवार का धन्यवाद ज्ञापन दिया ! आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से धमतरी से जितेंद्र जी शर्मा बाराद्वार से दिनेश जी शर्मा रायगढ़ से डॉक्टर गोपाल शर्मा खरसिया से राजेश जी शर्मा रायपुर से आनंद शर्मा जेपी शर्मा अजय जोशी एवं अन्य लोग शामिल रहे !