More

    *साधारण सभा की बैठक मे शामिल हुए छत्तीसगढ शासन योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह*


    समाज कल्याण मंत्री श्रीमति अनिला भेङीया जी की अध्यक्षता एंव योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी व सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह जी राजेश नारा जी गणेश योगी जी के उपस्थिति मे योग आयोग की साधारण सभा की चतुर्थ बैठक मंत्रालय महानदी भवन अटलनगर रायपुर मे संपन्न हुआ।
    सभा को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेङीया जी ने कहा कि यैसे
    योगाभ्यास जिसमे शरीर को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो उन्हे योगाभ्यास कार्यक्रम मे शामिल किया जाए । इसके लिए उन्होंने आयुष विभाग के समन्वय से योग प्रशिक्षण के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के निर्देश दिए।
    योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने जहाॅ रायपुर नगर निगम क्षेत्र मे अगले महने से 70 वार्डो मे योग प्रशिक्षण केंद्र संचालित करने दिशा निर्देश दिए । वही योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने स्कूल कालेज एंव विश्वविद्यालयो मे योग शिक्षा को एन सी सी स्काऊट व एन एस एस की तरह अनिवार्य रुप से संचालित किये जाये इसपे जोर दिये । साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे योग शिविर लगवाने सितम्बर माह से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया ।
    बैठक मे युनिसेफ के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलेनेस के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर और प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेन्द्रो मे गर्भवती महिलाओ के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर भी सहमति दी गई। पायलेट प्रोजेक्ट के रुप मे इसकी शुरुआत कोण्ङागांव जिले से की जाएगी।
    बैठक मे आयोग के सचिव एम एल पाण्ङेय जी ने बताया की 31 मई से निरंतर नियमित वर्चुअल योगाभ्यास और बिदिग एक्सरसाइज कराया जा रहा है ।इसका सीधा प्रसारण योग आयोग के फेस बुक पेज और यू टयुब पर किया जा रहा है।योगाभ्यास के विडियो योग आयोग के सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भी अपलोङ किए जा रहे है। जिसे लोगो द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।
    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग मैराथन के लिए 10 लाख 41 हजार 599 लोगो ने पंजीयन कराया जिसे गोल्डन बुक आफ वल्रर्ङ रिकार्ङ मे भी दर्ज किया गया।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    समाज कल्याण मंत्री श्रीमति अनिला भेङीया जी की अध्यक्षता एंव योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी व सम्मानित सदस्य रविन्द्र सिंह जी राजेश नारा जी गणेश योगी जी के उपस्थिति मे योग आयोग की साधारण सभा की चतुर्थ बैठक मंत्रालय महानदी भवन अटलनगर रायपुर मे संपन्न हुआ। सभा को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेङीया जी ने कहा कि यैसे योगाभ्यास जिसमे शरीर को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो उन्हे योगाभ्यास कार्यक्रम मे शामिल किया जाए । इसके लिए उन्होंने आयुष विभाग के समन्वय से योग प्रशिक्षण के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के निर्देश दिए। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी ने जहाॅ रायपुर नगर निगम क्षेत्र मे अगले महने से 70 वार्डो मे योग प्रशिक्षण केंद्र संचालित करने दिशा निर्देश दिए । वही योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने स्कूल कालेज एंव विश्वविद्यालयो मे योग शिक्षा को एन सी सी स्काऊट व एन एस एस की तरह अनिवार्य रुप से संचालित किये जाये इसपे जोर दिये । साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे योग शिविर लगवाने सितम्बर माह से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक मे युनिसेफ के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलेनेस के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर और प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेन्द्रो मे गर्भवती महिलाओ के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर भी सहमति दी गई। पायलेट प्रोजेक्ट के रुप मे इसकी शुरुआत कोण्ङागांव जिले से की जाएगी। बैठक मे आयोग के सचिव एम एल पाण्ङेय जी ने बताया की 31 मई से निरंतर नियमित वर्चुअल योगाभ्यास और बिदिग एक्सरसाइज कराया जा रहा है ।इसका सीधा प्रसारण योग आयोग के फेस बुक पेज और यू टयुब पर किया जा रहा है।योगाभ्यास के विडियो योग आयोग के सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भी अपलोङ किए जा रहे है। जिसे लोगो द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग मैराथन के लिए 10 लाख 41 हजार 599 लोगो ने पंजीयन कराया जिसे गोल्डन बुक आफ वल्रर्ङ रिकार्ङ मे भी दर्ज किया गया।