More

    *छत्तीसगढ़ बिलासपुर से अरपा कम्युनिटी बेव रेडियो की संचालिका एक मात्र महिला उद्धोषिका संज्ञा टंडन को मिला अवॉर्ड*

    बिलासपुर 26 अगस्त 2021।बिलासपुर रेडियो ब्रॉडकास्टर्स….एक ऐसी कौम जिस पर न किसी का ध्यान जाता है और न ही इन्हें किसी पुरस्कार के काबिल समझ जाता है। देश के ब्रॉडकास्टर्स के लिए पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए गए, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा। देश भर के आकाशवाणी केंद्रों में 25 से 30 साल से अपनी सेवाएं देने वाले ब्रॉडकास्टर्स को दिल्ली में एक बड़े समारोह में पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ से ये सम्मान बिलासपुर अकाशवाणी में 1991 से casual announcer के रूप में कार्यरत संज्ञा टण्डन को दिया गया। वहां प्रदर्शित डाक्यूमेंट्री के लिए भी इनकी आवाज़ के लिए इनको विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि संज्ञा टण्डन आवाज़ के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में एक जाना माना नाम हैं। अरपा कम्युनिटी और वेब रेडियो की संचालिका हैं और देश के सभी औडिओ प्लेटफॉर्म्स पर इनकी आवाज़ में अनेक कार्यक्रम लगातार प्रसारित होते रहते हैं। नेत्रहीन बच्चों के पाठ्यक्रम को औडिओ में परिवर्तित करवाया है इन्होंने, जिससे कई सालों से नेत्रहीन बच्चे सुनकर पढ़ाई कर रहे हैं। छोटे बच्चों को रोज़ एक कहानी प्रोजेक्ट के अंतर्गत दुनिया भर के सैकड़ों छोटे बच्चों तक रात को सोते समय पंचतंत्र, नानी दादी की कहानियां पहुंचाने की ज़िम्मेदारी भी निभाई है। बिलासपुर के एकमात्र कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से भी ये लगातार छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और कलाकारों को देश दुनिया तक कार्यक्रमों के माध्यम से app व वेबसाइट से पहुंचा रही हैं।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर 26 अगस्त 2021।बिलासपुर रेडियो ब्रॉडकास्टर्स....एक ऐसी कौम जिस पर न किसी का ध्यान जाता है और न ही इन्हें किसी पुरस्कार के काबिल समझ जाता है। देश के ब्रॉडकास्टर्स के लिए पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए गए, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा। देश भर के आकाशवाणी केंद्रों में 25 से 30 साल से अपनी सेवाएं देने वाले ब्रॉडकास्टर्स को दिल्ली में एक बड़े समारोह में पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ से ये सम्मान बिलासपुर अकाशवाणी में 1991 से casual announcer के रूप में कार्यरत संज्ञा टण्डन को दिया गया। वहां प्रदर्शित डाक्यूमेंट्री के लिए भी इनकी आवाज़ के लिए इनको विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि संज्ञा टण्डन आवाज़ के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में एक जाना माना नाम हैं। अरपा कम्युनिटी और वेब रेडियो की संचालिका हैं और देश के सभी औडिओ प्लेटफॉर्म्स पर इनकी आवाज़ में अनेक कार्यक्रम लगातार प्रसारित होते रहते हैं। नेत्रहीन बच्चों के पाठ्यक्रम को औडिओ में परिवर्तित करवाया है इन्होंने, जिससे कई सालों से नेत्रहीन बच्चे सुनकर पढ़ाई कर रहे हैं। छोटे बच्चों को रोज़ एक कहानी प्रोजेक्ट के अंतर्गत दुनिया भर के सैकड़ों छोटे बच्चों तक रात को सोते समय पंचतंत्र, नानी दादी की कहानियां पहुंचाने की ज़िम्मेदारी भी निभाई है। बिलासपुर के एकमात्र कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से भी ये लगातार छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और कलाकारों को देश दुनिया तक कार्यक्रमों के माध्यम से app व वेबसाइट से पहुंचा रही हैं।