अपने मूलभूत उद्देश्य को दिल में संजोकर बिलासपुर से 63 किलोमीटर दूर सुदूर एवं दुर्गम कोटा क्षेत्र के वनांचल ग्राम करका बैगापारा जो आदिवासी पहुँचविहिन् पहुँचकर टीम के द्वारा ग्राम जनो से उनकी समस्याए पूछी एवं बच्चो से हँसी मजाक करते हुए उनके शिक्षा के बारे मे बात की परंतु यह बताते हुए बहुत दुःख हो रहा हैं कि वहाँ के बच्चो को अभी तक प्राथमिक ज्ञान की सही शिक्षा नहीं मिली है , जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई की वहाँ की शिक्षा स्थिति काफी दयनीय हैं , टीम के द्वारा गाँव वालों को कपड़े, जूते- चप्पल, बच्चो के खिलौने, बिस्किट तथा दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्तुओ का वितरण किया गया, इस कड़ी में टीम के संस्थापक प्रीति सिंह एवंं अमित केडिया के साथ टीम के कोर मेंबर सोनू सिंह, अदिति देवांगन, अनिष्का मिश्रा, रितु सिंह, विनय देवांगन साथ थे, टीम के इस सफल आयोजन में ग्राम करका के सरपंच कालेश्वर जी, सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे जी, कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा जी, कोटा थाना के आरक्षक शैलेंद्र दिनकर जी, एवं श्याम लाल सोनवानी जी का विशेष योगदान रहा।।
इस तरह के प्रोग्राम फाइटर विंग्स टीम के द्वारा समय समय पर लगातार किया जाएगा। ।
Trending Now