02. पुष्पेन्द्र गोड पिता गिरधारी लाल गोड उम्र 27 साल निवासी बंधवापारा एम.पी.ई.
बी आफिस के सामने तोरवा बिलासपुर।
03. हेमा कौशिक पिता ओम प्रकाश कौशिक पति खल्लू मराठी ग्राम बेल मुडी हिर्री
माइंस के पास बिलासपुर।
72 घंटो के भीतर मां को सौंपा गया दूधमुहा बालक:-
1 टीम बनाकर खंघाले गये 50 से अधिक सी.सी.टी वी फूटेज।
तरीका /मनसुबा अपराध:-
2 बच्चा चुराने,तीन हफ्तों से थी मौके की तलाश।
3 मनमुताबिक बच्चे की चाह पर कई बच्चों को किया गया चेक
4 सिम्स में चेकअप कराने पर पैसे मिलने का देती थी झांसा
5 बेक्रअप के डर से प्रेमी को गर्भवती होने का दिया झांसा।
6 पुनः प्रेमी का प्यार पाने बच्चा पैदा होने की दी झूठी सूचना।
7 पति से थी नाराज घर वालों से नही रहा सम्पर्क ।
8 घर वालों दोस्तो को गुमराह कर दिया घटना को अंजाम।
9 पूर्व प्रेमी का सहारा लेकर करने चली थी नये प्रेमी के साथ जीवन की शुरूआत।
विवरण :- घटना की मुख्य आरोपी रीता यादव अपने पहले प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किये जाने पर वर्तमान पति से प्रेम विवाह कर ली थी जिसके साथ दाम्पत्य जीवन नही निभ पाने से पति को छोड नये प्रेमी की तलाश में हेगो गेम एप्स के माध्यम से युवक से संपर्क बढ़ाया गया जिसके द्वारा भी छोडे जाने की डर से अपने प्रेंगनेट होने की झूठी जानकारी दी गई। जिस पर प्रेमी द्वारा 8 माह बाद बच्चे की जानकारी लिये जाने पर लड़का पैदा होने की झूठी बात बताई गयी और प्रेमी के साथ नये शिरे से जीवन की शुरूआत करने की चाह में अपने सहेली हेमा कौशिक के साथ टिकरापारा में किराये के मकान में रहते हुये मिलकर बच्चे की तलाश करने लगी। इसी क्रम में रीता यादव द्वारा पूर्व प्रेमी पुष्पेन्द्र गोड को यह बोलकर कि वह एक संस्था वालो से जुडी हैं बच्चों को अस्पताल में ले जाकर चेकअप कराने पर बच्चे के परिवार को 7-10 हजार की राशि दी जाती हैं। रेल्वे स्टेशन में घुमने जाने के दौरान प्रार्थिया और उसके बच्चे को देखकर दिनांक 18.08.2021 को उनसे संपर्क बनाने का प्रयास किया गया। मन ही मन अपने मनसुबे को अमल में लाने अगले दिन पुनः अपने पूर्व प्रेमी के साथ प्रार्थिया के पास पहुचकर सिम्स में चेकअप कराने की बात कर साथ चलने को राजी कर लिया गया और अपने साथ ले जाकर मौका पाते ही बच्चे को लेकर अपने घर गुरूनानक चौक तोरवा पहुची। सालो बाद घर पहुंचकर साथ रखे बच्चे को अपना बताने लगी जिससे घर वालों को यकीन हो गया। एन मौके पर सहेली हेमा कौशिक द्वारा दिल्ली साथ चलने मना किये जाने पर अपने घर से अकेले दिनांक 21.08.2021 को अपने नये पति साहिज नर्सिंग के पास दिल्ली जाने पूर्व से रिजर्वेशन होना बता कर निकली थी जिसे उमरिया के पास आरपीएफ की मदद से बरामद किया गया। बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान दीपक कुमार झा (आईपीएस) के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमान उमेश कश्यप के मार्ग दर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान निमेष बरैया के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के साथ टीम सिटी कोतवाली – निरीक्षक शीतल सिदार, उपनिरीक्षक मनीष कांत सहायक उपनिरीक्षक विजय शर्मा, प्र.आर. धनेश साहू ,प्र.आर.दिवाकर वर्मा ,आरक्षक गोकुल जांगडे, राजेश नारंग, अजय शर्मा, राकेश आनंद, रूपेश साहू, राजेश यादव, राकेश यादव, प्रदीप श्रीवास, सौरभ तिवारी, उमेश देवांगन, महिला आरक्षक रूपा सिंह टीम सायबर सेल – निरीक्षक प्रदीप आर्या, उपनिरीक्षक मनोज नायक, आरक्षक राकेश बंजारे, विकास राम , सतीश भारद्वाज , मनीष सिंग, दीपक यादव , नव आरक्षक अमन शर्मा ,म.आर. शकुंतला साहू, ईश्वरी कश्यप, – टीम आरपीएफ – बिलासपुर पोस्ट प्रभारी उनि .भास्कर सोनी, उपनिरीक्षक सोनम मिश्रा, सउनि. कमल सिंह, प्रआर. जगदेव राम, आरक्षक आर.के.पाल, के.एस. दृसराज, 5वी. वाहनी आरक्षक प्रदीप का विशेष योगदान रहा
।नंबर 01 करगी रोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर ।
घटना दिनांक:- 19.08.2021 के 10ः00 बजे ।
घटना स्थल:- सिम्स अस्पताल..